Kangana Ranaut: राजनीति में एंट्री लेने वाली है कंगना, बोली- “श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लडू़ंगी”

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत देश के अहम मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं। हाल में एक्ट्रेस श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारका नगरी पहुंची हुई हैं। वहां मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा इशारा किया है। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लडू़ंगी।

Kangana Ranaut: मीडिया से बात करते हुए उन्होंने द्वारकाधीश के दर्शन कर खुद को बहुत लकी मान रही हैं. उन्होंने द्वारका नगरी को स्वर्ग बताया। इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी बात की और बताया कि ये ‘इमरजेंसी’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘नॉटी विनोदिनी’ है। इसके बाद एक्ट्रेस से जब आखिरी सवाल के तौर पर पूछा गया कि आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने इशारों में ही इस सवाल को कन्फर्म कर दिया और बोली- श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करते हुए तस्वीरें शेयर की। साड़ी में सजी धजी कंगना खूबसूरत लगीं। कंगना ने कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से मेरा हृदय व्याकुल था, मन चाह रहा था कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं।”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ”श्रीकृष्ण की इस दिव्य नगरी में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति महसूस हो रही है। हे द्वारकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाए रखना। हरे कृष्णा।

किस पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं कंगना?

Kangana Ranaut: गौरतलब है कि हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म तेजस, एक्ट्रेस की मौजूदगी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी के तमाम बड़े नेताओं ने देखी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना रनौत बीजेपी से टिकट मांग सकती हैं। बीजेपी नेताओं के साथ उनका मिलना-जुलना और हिंदुत्व को लेकर कंगना के बयान उन्हें पार्टी के नजदीक लाते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कंगना का जादू

Kangana Ranaut: बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म तेजस एक हफ्ते पहले बड़े परदे पर रिलीज हुई. हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। कंगना की फिल्म तेजस पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। और एक हफ्ते में फिल्म सिर्फ 40 लाख की कमाई कर पाई है। तेजस फिल्म को बनाने में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर करते हुए एक्ट्रेस बताती हैं- मेरी आने वाली फिल्म इमरजेंसी है। इस फिल्म को में डायरेक्ट के साथ-साथ एक्ट भी कर रही हूं। उसके सिवाय एक थ्रिलर फिल्म भी है, फिर एक नृत्य विनोदीनी मूवी है। तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट भी आ रहा है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

IND VS SL: विराट गिल और अय्यर के बाद चला शमी और सिराज का मेगा शो, श्रीलंका को 302 रनों से रौंदा
NED VS AFG: मैदान में आज उतरेंगी अफगानिस्तान-नीदरलैंड की टीमें, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।