Abbas  Ansari Arrest: ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास को मनी लांड्रिंग केस में किया गिरफ्तार

Abbas Ansari Arrested

Abbas  Ansari Arrest: यूपी में जब से सीएम योगी ने सत्ता संभाली है तब से ही बाबा का बुलडोजर बाहुबलियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन इस बार बाबा का बुलडोजर न चलकर ईडी का चाबुक मनी लांड्रिंग केस मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अंसारी पर चला है।

प्रयागराज में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने नौ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। सूत्रो के मुताबिक, ईडी मुख्तार अंसारी के करीबियों के साथ ही बेगम और उनके करीबी रिश्तेदारों पर भी ईजी का शिकंजा कस सकता है।

Abbas  Ansari Arrest: प्रयागराज में अब्बास अंसारी के वकील मोहम्मद फारूक ने कहा कि “अब्बास अंसारी को आज ED ने दूसरी बार बुलाया और वो करीब 2 बजे आए थे और 11 बजे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर लेकर गए हैं। कुछ बता नहीं रहें कि क्यों गिरफ्तार करके लेकर गए हैं।”

Abbas  Ansari Arrest: सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान ही ईडी ने अब्बास का मोबाइल भी जब्त कर लिया। दोपहर में अब्बास जब ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचा तो उसने अपना मोबाइल गाड़ी में ही छोड़ दिया था। आठ घंटे की पूछताछ के बाद रात 10 बजे के करीब ईडी की टीम ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। अब्बास के साथ आए उसके सहायकों से मोबाइल मंगवाने के बाद ईडी ने इसे कब्जे में ले लिया। फिलहाल इस बाबत देर रात तक ईडी की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया। 

आपको बता दें कि ईडी ने कुछ दिनों पहले ही विधायक अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। ईडी को इस बात की आशंका थी कि मनी लांड्रिंग केस में अब्बास और अफशां अंसारी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते थे।

ईडी ने अब्बास अंसारी को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन उसके ड्राइवर रवि कुमार शर्मा को डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया।हालांकि ईडी का रडारा पर वधायक अब्बास अंसारी पहले से ही था। ईडी ने पहले मई महीने में भी मनी लांड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी से पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें…

Up News: मां ने कप्तान तक लगाये चक्कर, कार्यवाही हुई तो आरोपी व पुलिस फैसले को बना रही दबाव, कैसे मिलेगा न्याय?
पंजाब: लोगों ने सुधीर सूरी की हत्या में खालिस्तानियों का बताया हाथ, वहीं डीजीपी ने कहा “खालिस्तानियों से जोड़ना अभी जल्दबाजी”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।