Ajit Agarkar: अजीत अगरकर का लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को धराशायी से टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने तक का सफर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ajit Agarkar:

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार रात को टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नाम की घोषणा की। अजीत से पहले कोई इतना बड़ा नाम चयन समिति का अध्यक्ष नहीं बना था। इसके पीछे की वजह कम वेतन को बताया जाता था। हालांकि, अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी में तीन गुना इजाफा कर दिया है।

अजीत अगरकर का पहला टास्क

Ajit Agarkar: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इसमें रूची नहीं लेते थे मगर अब अजीत अगरकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी के मुख्य चयनकर्ता बनने से टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगरकर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा और अब वो अपने अनुभव से टीम इंडिया को काफी फायदा दे सकते हैं। वहीं चयन समिति के अन्य सदस्यों को 90 – 90 लाख रुपये सालाना दिए जाते हैं। हालांकि, इसमें भी इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो अभी अन्य सदस्यों के वेतन पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। बतौर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का पहला टास्क वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 आई मुकाबलों के लिए टीम चुनना होगा। फ़िलहाल वे छुट्टियां मना रहे हैं और अगले सप्ताह से कार्यभार संभाल सकते हैं।

अजीत अगरकर को कोचिंग और कॉमेंट्री से मिल रही थी मोटी सैलरी

Ajit Agarkar: दरअसल, अगरकर नियमित रूप से कॉमेंटेटर और आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रहे। उन्हें सिलेक्शन कमेटी में आने पर सैलरी कम हो जाती, जबकि वह अन्य प्रोफेशनल कामों में भी फंसे हुए थे। एक कमेंटेटर और कोच के रूप में वह मुख्य चयनकर्ता की तुलना में काफी अधिक कमा सकते थे। सिलेक्टर का मौजूदा वार्षिक वेतन 1 करोड़ रुपये ही है। ऐसे में टीम इंडिया से जुड़ना एक मुश्किल और आर्थिक रूप से घाटा सहने वाला फैसला था।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चुनन होगा सबसे बड़ी जिम्मेदारी

Ajit Agarkar: अजीत अगरकर के नेतृत्व में वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चुनना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगरकर पद संभालने के बाद आयरलैंड के साथ दौरे के लिए टीम चुनेंगे और फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम बनाएंगे. बतौर चयनकर्ता उनके कार्यकाल को विश्व कप में टीम की सफलता के तौर पर ही देखा जाएगा भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में लगातार अच्छा कर रही है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 10 साल से कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकी है अगरकर के करियर की बात करें तो वह भी काफी शानदार रहा है भारत के लिए उन्होंने 191 वनडे मैच खेले और उनमें 288 विकेट हासिल किए अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट भी खेले हैं. इतना ही नहीं अजीत अगरकर ने टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर शतक भी जड़ा है।

Ajit Agarkar: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बनाया है। 10 साल पहले क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले अजीत ने अब चेतन शर्मा की जगह ले ली है। बता दें कि पिछले 5 महीनों से चेतन शर्मा की जगह खाली थी और चेतन के बाद शिव सुंदर दास को इंटरिम सेलेक्टर बनाया था।अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की तरफ से कई रिकॉर्डतोड़ मैच खेले है। उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच और फर्स्ट क्लास में 110, लिस्ट ए में 270 और टी-20 में 62 मैच खेले हैं। अजीत अगरकर एमएस धोनी की अगुआई वाली विश्व कप 2007 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे चुके है। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर एक मैच में अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी धराशायी किया।

Written By: Vinit Attri 

इसे भी पढ़े…

India vs Kuwait: भारत ने 9वीं बार जीती सैफ चैंपियनशिप, कुवैत को 5-4 से हराया पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Uniform Civil Code: यूसीसी पर बोले आरएसएस नेता इंद्रेेश कुमार, देश में नहीं रहेगा कोई काफिर, वहीं AIMPLB ने बुलाई बैठक

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'