Amritpal Singh: अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर,आईजी सुखचैन सिंह गिल-“अमृतपाल सिंह अभी तक नहीं हो पाया गिरफ्तार”

Amritpal Singh

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए पंजाब पुलिस प्रदेश में दविश डाल रही है। इस बीच खबर ये आयी कि गत शनिवार (18 मार्च) की रात को अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पंजाब पुलिस ने कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 21 मार्च (12:00 घंटे) तक प्रतिबंधित हैं क्योंकि राज्य पुलिस ने खालिस्तानी हमदर्द ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। पंजाब की शांति बनी रहे इसके लिए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं।

आईजी सुखचैन सिंह गिल: अमृतपाल सिंह अभी तक नहीं हो पाया गिरफ्तार

पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि “पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।”

डीआईजी स्वपन शर्मा: राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त

जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने पंजाब के कानून व्यव्स्था को लेकर कहा कि “राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं। (अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए) सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मामले में जांच की जा रही है।”

जालंधर SSP ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह: ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी

जालंधर SSP ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि “लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए हम फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी है। हमें इनकी एक गाड़ी मिली है, उसमें से एक जानलेवा हथियार, 57 जिंदा कारतूस और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद हुआ है।”

 

चाचा के बाद अमृतपाल कर सकता है सरेंडर

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल, ड्राइवर और चाचा तीनों गत शनिवार को एक ही मर्सिडीज कार में भागे थे। माना जा रहा है कि अमृतपाल भी पुलिस के सामने जल्द पेश हो सकता है। डीआईजी स्तर का एक अधिकारी अमृतपाल के सरेंडर के लिए उसके चाचा हरजीत सिंह से नेगोशिएट कर रहे हैं।  वहीं, हरजीत सिंह से एक 32 बोर का पिस्तौल और एक लाख रुपए बरामद किए गए है।

अंडरग्राउंडहोगया था अमृतपाल

बता दें कि अमृतपाल अपनी मर्सडीज गाड़ी छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया था और पुलिस को चकमा देने के लिए उसने अपनी कार भी बदल ली थी। अमृतपाल के 6 साथियों के गिरफ्तारी के बाद उसकी गिरफ्तारी का भी दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस: लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील

पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने और फर्जी खबर नहीं फैलाने का आग्रह किया है।पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। अमरपाल सिंह पर NSA के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें…

Indo-Japan Meet: दो दिवसीय यात्रा पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पीएम मोदी ने किया स्वागत, कहा-“उनकी यात्रा हमारे आपसी संबंधों के लिए बहुत उपयोगी”
Delhi: रामलीला ग्राउंड में हो रही है किसान महापंचायत, एमएसपी पर सहमति न बनने पर आगे की रणनीति होगी तैयार

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।