Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा बारिश का साया, रिजर्व डे में भी बारिश की आशंका

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पहले ही काफी विवाद हो चुके हैं टू्र्नामेंट के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिद मचाई लेकिन भारतीय टीम को अपने यहां नहीं बुला पाई। भारत और पाकिस्तान सुपर 4 मैच के रिजर्व डे पर विवाद हुआ अब यही टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन गया है रिजर्व डे रखे जाने की वजह से भारतीय टीम को लगातार तीन दिन मैच खेलने उतरना होगा।

Asia Cup 2023: अब एशिया कप का यह एक रिजर्व डे का नया नियम ही भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है टीम इंडिया के 10 सितंबर को पाकिस्तान से मैच खेलना था जो बारिश की वजह से 11 सितंबर रिजर्व डे पर खेला जाएगा अब इसके बाद टीम को मेजबान से भी खेलना है। लेकिन इस मैच में भी मौसम खराब रहने की आशंका है ऐसे में टीम इंडिया की परेशानी बढ़नी तय है सवाल ये है कि अगर ये मैच रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश के कारण नही हो सका तो भारत का फाइनल खेलना कहीं मुश्किल न हो जाए।

Asia Cup 2023: लगातार 3 मैच खेलेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2023: भारतीय टीम 10 सितंबर 11 सितंबर और फिर 12 सितंबर को एशिया कप सुपर 4 मैच खेलने उतरेगी पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो दिन मैच में उतरेगी और फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरना है इसका मतलब है कि एक दो नहीं बल्कि तीन लगातार दिन मैच खेलने भारत को उतरना है।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीत गेंदबाजी चुनी थी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की भारत ने 24.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर मैच खेलने लायक स्थिति नहीं बनी जिसके बाद अंपायरों ने मैच रिजर्व डे के दिन तक टाल दिया।

रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?

Asia Cup 2023: अगर रिजर्व डे वाले दिन मैच रद्द होता है तो फिर टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का रास्ता क्या होगा? ऐसे में टीम इंडिया के लिए सबसे जरूरी होगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर और बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को होने वाले मैच को हर हाल में जीते पाकिस्तान के खिलाफ अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा वहीं अगर टीम इंडिया श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच जीत लेती है तो फिर उसके कुल पांच अंक हो जाएंगे इसके बाद टीम इंडिया को आसानी से फाइनल में पहुंच सकती है।

 

ऐसे फंस सकता है पेंच

 

Asia Cup 2023: लेकिन कुछ स्थितियों में पेंच फंस सकता है। अगर पाकिस्तान अपने बचे दो मैचों में से एक में हार जाता है और एक में जीत जाता है तो उसके चार अंक होंगे कुछ इसी तरह श्रीलंका भी अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक में हार जाता है और एक में जीत जाता है तो उसके भी चार अंक होंगे वहीं टीम इंडिया अपने तीन मैचों में से दो में जीत जाए और एक में हार जाए तो ऐसी स्थिति में सभी के चार अंक होंगे और फिर मामला नेट रन रेट पर फंसेगा ऐसी स्थिति में जिसकी रन रेट बेहतर होगी वो फाइनल में जाएगा।

 

भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Asia Cup 2023Asia Cup 2023: एशिया कप 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से दी मात, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत
G20 Summit 2023: G20 समिट में नई दिल्ली के घोषणापत्र मंजूर, 125 देशों ने जतायी सहमति, जयशंकर बोले-“2030 तक विकास का लक्ष्य करेंगे हासिल”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।