Bageshwar Dham Sarkar: नागपुर में ‘राम कथा’ बीच में छोड़ने का आरोप, धीरेंद्र शास्त्री ने किया पलटवार, कहा- “हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार”

Bageshwar Dham Sarkaar

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा आजकल सब की जुवान पर है चाहे वो उनके पागल (भक्त) हो या उनके आलोचक हो… लेकिन चर्चा हर कोई शख्स कर रहा है। सोशल मीडिया की बात करें तो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले भी ये ही बाबा हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है बागेशवर धाम सरकार … वो पागलों में कितने पॅापूलर है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनके 35 लाख 80 हजार फॅालोअर्स हैं।

जो भी कुछ उनके मुख से निकलता है वो चंद मिनटों में ही वायरल हो जाता है। आजकल आलोचकों के निशाने पर बाबा इसलिए भी है कि वो ‘लव जिहाद’ से लेकर फिल्म पठान तक सब विषयों पर खुलकर बोलते है। उन्होने अभी हाल ही में अपने पागलों से कहा था कि पठान फिल्म को नहीं देखना है और रही बात लव जिहाद की तो बाबा अक्सर खुलकर अपनी राय इस पर रखते है।

नागपुर में ‘राम कथा’ बीच में ही छोड़ कर पलायन करने का आरोप

फिलहाल तो बागेश्वर सरकार पर नागपुर में ‘राम कथा’ बीच में ही छोड़ कर पलायन करने का आरोप लग रहा है। वहीं बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपने आलोचकों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजारधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार को चुनौती देने वालों को जवाब देते हुए यह कहावत कही है। नागपुर में कथा कर बागेश्वरधाम लौटे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा किहम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी हैं, न हम कोई गुरू हैं। हम बगेश्वरधाम सरकार बालाजी के सेवक हैं।

आपको बता दें कि नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार का दावा करके कानून का उल्लंघन किया है। खबरों में कहा जा रहा है कि 11 जनवरी को यह कथा संपन्न हो गई, जबकि इसकी अंतिम तारीख 13 जनवरी थी। इसकी वजह नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समित का चैलेंज बताया जा रहा है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी रह चुके हैं सुर्खियों में 

बाबा वैसे इसके पहले भी अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं । सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर बाबा बताने वाले उनके बयान ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी के ब्राम्हणों पर दिए शर्मनाक बयान का भी उन्होंने जमकर विराध किया था।

गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री ने सबसे चर्चित श्रृद्धा केस पर भी अपनी राय रखी थी कि हमारी बच्चियों को किसी भी आफताव के बहकावे में नहीं आना है। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि अगर हिंदू लड़की को किसी लंगड़े -लूले से भी किसी मजबूरी में शादी करनी भी पड़े तो कर लेना। लेकिन किसी आफताव के चक्कर में मत पड़ना नहीं तो, कोई आफताव ऐसे ही हमारी बेटियों के 35 टुकड़े कर देगा।

अगर बात करें नेता नगरी की तो, नेताओं में तो बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराने के लिए होड़ मची रहती हैं। दावा तो यहां तक किया जाता है कि बागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं बागेश्वर धाम सरकार द्वारा पूरी की जाती हैं।

ये भी पढ़ें…

Meerut News: योगी जी! स्कूल में बंद हैं आवारा गोवंश, दरवाजे के बाहर पढ़ रहे हैं बच्चे

बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री ने सनातनियों को दिलाई शपथ किसी भी सूरत में हिंदू धर्म नहीं छोड़ना

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।