Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण सिंह के लिए खतरे की घंटी! पुलिस की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे

Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh: BJP सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मुश्किलों में घिर सकते हैं। खबर के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपपत्र में कहा गया है।  कि अब तक की जांच के अनुसार उनके उपर पर 6 पहलवानों (wrestlers) द्वारा लगाए गए आरोपों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है।13 जून को दाखिल चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि सिंह ने पहलवानों का बार-बार यौन उत्पीड़न करना जारी रखा। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने शिकायत की थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था।

सिंह को कितने साल की हो सकती है जेल?

Brij Bhushan Sharan Singh:  इससे पहले 7 जुलाई को दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को देश की प्रमुख महिला पहलवान खिलाड़ियों की तरफ से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में तलब किया था। राउज़ एवेन्यू अदालत की तरफ से जारी समन में उन्हें 18 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, सिंह के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर को भी अदालत ने तलब किया है।

Brij Bhushan Sharan Singh: पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धाराओं 354 महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल,354 ए यौन उत्पीड़न, 354 डी पीछा करना bऔर 506 आपराधिक धमकी के तहत 15 जून को आरोपपत्र दायर किया था।तोमर पर आईपीसी की धाराओं 109 किसी अपराध के लिए उकसाना  354ए और 506 आपराधिक धमकी के तहत अपराध का आरोप लगाया गया था।चार्जशीट के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह पर आपराधिक जिनमें से 2 धाराओं के तहत, BJP सांसद को 5 साल तक की जेल हो सकती है।

गलत तरीके से छूने का आरोप

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण सिंह कथित तौर पर बिना उनके मर्जी के स्तन और पेट पर हाथ फेरते थे।डराने-धमकाने की भी बात का जिक्र भी दोनों एफआईआर में है। भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।पिछले हफ्ते, सीएमएम ने कथित यौन उत्पीड़न मामले को एसीएमएम जसपाल की अदालत में स्थानांतरित कर दिया। यह कोर्ट सांसदों और विधायकों के मामलों को देखती है।

Brij Bhushan Sharan Singh: जसपाल ने शिकायतकर्ताओं के वकील को अदालत की नकल एजेंसी में प्रमाणित प्रति के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया था। कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में यह केस दर्ज हुआ था। पहलवानों का आरोप है कि सिंह ने कथित तौर पर एक एथलीट को ‘सप्लिमेंट’ की पेशकश करके यौन कृत्यों के लिए मजबूर करने का प्रयास किया। वहीं, एक अन्य पहलवान को अपने बिस्तर पर बुलाया और उसे गले लगाया। इसके अलावा सिंह पर अन्य महिला एथलीटों को अनुचित तरीके से छूने जैसे आरोप भी लगाए गए हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़े…

IND vs WI:कल से होगा भारत और विंडीज का पहला टेस्ट? फैंस का एक पैसा भी नही होगा खर्च फ्री में कहां देखे मैच
Land For Job Case: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर सदन में हंगामा, भाजपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'