UP News: बेटे अली ने संभाला माफिया अतीक का काला साम्राज्य, जेल से करा रहा हफ्ता वसूली

UP News

UP News: यूपी में जब से योगी ने सत्ता संभाली थी तब से ही माफियाओं के बुरे दिन शुरू हो गए थे। डाॅन अतीक अहमद से लेकर माफिया मुख्तार अंसारी की मानो आफत ही आ गयी। कुछ दिनों पहले अतीक अहमद की अस्पताल के प्रांगण मे तीन शूटरों ने हत्या कर दी थी। इससे पहले उसके बड़े बेटे असद अहमद को भी यूपी पुलिस ने एनकाफंटर में ढेर कर दिया था। लेकिन, अब खबर आ रही है कि अतीक के छोटे बेटे अली अहमद ने रंगदारी के साथ ही उसके अवैध धंधों की कमान संभाल ली है। अली अहमद ने प्रयागराज के करेली की रहने वाली गजाला बेगम से 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि अली इस समय नैनी सैंट्रल जेल में बंद है और वो अतीक के रंगदारी के धंधे को वहीं से आंजाम दे रहा है।

क्या है मामला?

प्रयागराज के करेली के जीटीबी की रहेने वाली गजाला बेगम का करोड़ों का प्लाट है। और उसने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि  “अली के गुर्गे उसको धमका रहे है कि वो अपना कार्यालय उसके प्लाट पर खोलना चाहते है। उन्होंने जबरदस्ती उसके प्लाट पर कब्जा कर रखा है। अली के गुर्गे कह रहे है कि या तो वो 50 लाख रूपये दे तब ही उसका प्लाट खाली करेंगे। जो कीमत उन्होंने तय की है उसको लेकर चुप हो जाए।”

आपको बता दें कि करेली थाने में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद सहित 6 लोगो पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित दानिश शकील और उसकी बहन गज़ाला को अली से अपनी जान का खतरा सता रहा है।

पीड़ित ने जताई हत्या की आशंका

UP News: अतीक के बेटे अली ने  गैंग में शामिल गुर्गों  सैफ और फ़ैज़ को इस जमीन को किसी हाल में नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था और साथ ही कहा था कि “यहां पर अपना कार्यालय खोलेंगे।” पीड़िता गजाला बेगम का आरोप है कि “अली की तरफ से ये भी धमकी दी गईं कि अगर प्लाट चाहिए तो 50 लाख रुपये देने होंगे या फिर पूरा प्लाट हमारी तय कीमत पर हम लोगों को ही बेच दो। पीड़िता के मुताबिक अली और अतीक गैंग के गुर्गों से जान का भी खतरा है। ये लोग कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं।”

अली के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

UP News: पीड़िता गजाला बेगम के भाई दानिश शकील के अली और उसके गुर्गों के खिलाफ शिकायत के बाद करेली थाना पुलिस ने अली और उसके गुर्गों परवेज अंसारी उर्फ परवेज अटाला, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद फैज, शमीम मौलाना और महफूज मंसूरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 बी, 506, 467, 468, 471, 447 और 387 के तहत एफआईआर दर्ज की है।करेली थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस इस बात की भी जाच कर रही है कि गजाला बेगम के साथ ही अली के गुंडों ने किसी और भी व्यापारी को तो नहीं धमकाया है।

ये भी पढ़ें…

IND vs WI:कल से होगा भारत और विंडीज का पहला टेस्ट? फैंस का एक पैसा भी नही होगा खर्च फ्री में कहां देखे मैच
Land For Job Case: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर सदन में हंगामा, भाजपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।