IND vs WI:कल से होगा भारत और विंडीज का पहला टेस्ट? फैंस का एक पैसा भी नही होगा खर्च फ्री में कहां देखे मैच

IND vs WI

IND vs WI: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है। दोनों ही देशों की कोशिश पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की होगी। पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा टेस्ट मैचों में भारी रहा है।

कब है भारत ओर वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट?

IND vs WI: इस साल कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की सीनियर टीम गई है। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक हर कोई इस दौरे पर मौजूद होगा। अपने स्टार खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद एक्शन में देखने के लिए एक बार फिर फैंस उत्साहित हैं।टीम इंडिया, विंडीज टीम के साथ इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 खेलने वाली है। हालांकि टूर का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट मैच के साथ होगा। अब फैंस के मन में सवाल होगा कि इस मैच का लुत्फ वह कहां पर उठा सकते हैं? आइये हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट को आप कहां देख सकते हैं।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को खेला जाएगा।

मुकाबले लाइव कहां देखें:

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को फैंस आसानी से लाइव देख सकते हैं। सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट हिंदी-अंग्रेजी समेत 6 भाषाओं में दूरदर्शन पर फ्री में किया जाएगा। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं में इस सीरीज का मजा फैंस बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।

जियो सिनेमा और फैन कोड पर लाइव स्ट्रीमिंग: वहीं इस दौरे पर होने वाले सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के बीच भिड़ंत विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में भारतीय समयनुसार साढ़े 7 बजे से होगी। इस मुकाबले में कुल 15 सेशन का मैच खेला जाएगा।

पिछले 20 सालों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs WI: पिछले 20 सालों के रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज से हारी थी आखिरी बार 2019 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था 2002 के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है इसमें से चार सीरीज भारत में खेली गई और 4 वेस्टइंडीज में इस दौरान सभी 8 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की इस तरह टीम इंडिया का पलड़ा भारी।

वेस्टइंडीज टीम की कभी कायम थी बादशाहत

IND vs WI: वेस्टइंडीज की गिनती अभी एक कमजोर टीमों में होने लगी है लेकिन एक समय था जब विश्व क्रिकेट में इस टीम की बादशाहत थी वेस्टइंडीज को उसके घर में हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता था यही कारण है कि लंबे समय तक भारतीय टीम भी कैरेबियन लैंड पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर सकी थी।

पहले टेस्ट के लिए ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड

IND vs WI: भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज स्क्वाड: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गेब्रियल, जैसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रिफर, केमार रोच और जोमेल वरिकन।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

UCC: शादी, तलाक और वसीयत पर कुछ ऐसी है राय,अधिकांश मुस्लिम महिलाएं निकाह, तलाक, विरासत पर समान कानूनों के पक्ष में
महादेव मंदिर: सावन का पहला सोमवार गोरखपुर में एक ऐसा शिव मंदिर,जो अक्रांता महमूद गजनवी की क्रूरता का करता है बयान

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'