Land For Job Case: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर सदन में हंगामा, भाजपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन

Land for Scam

Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई  ने चार्जशीट दाखिल की है जिसमें तेजस्वी यादव का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। आज मंगलवार (11 जुलाई) को  बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है और भाजपा विधायकों ने तेजस्वी के इस्तीफे पर सदन में नीतीश सरकार को घेरा। दोनों पक्षों के बीच में जमकर नौक-झौक हुई। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाॅकआउट कर दिया।

Land For Job Case: नीतीश कर रहे हैं सिद्धांतों से समझौता

सदन से वॉकआउट के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार कहते हैं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है उनकी, लेकिन तेजस्वी को बचा रहे हैं और साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि चार्जशीटेड को मंत्रिमंडल में न रखा जाए। तेजस्वी के पास पांच मंत्रालय है। तेजस्वी को नीतीश कुमार तुरंत हटाएं, लेकिन वह सिद्धांतों से समझौता कर रहे हैं।”

नेता विपक्ष के नेता सिन्हा: यह है भ्रष्टाचारियों की सरकार 

नेता विपक्ष के नेता सिन्हा ने कहा कि “2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में जनादेश एनडीए को मिला था। नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से 2022 में आरजेडी के साथ सरकार बना ली। यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है और नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए।”

वॉकआउट से पहले भी बीजेपी का हंगामा

 

गौरतलब है कि सदन से भाजपा के विधायकों का वॉकआउट करने से पहले उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए विधानसभा परिसर में बैनरपोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इससे पहले आपको बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है। सुशील मोदी ने कहा है “नीतीश कुमार को जल्द ही मंत्रिमंडल से तेजस्वी यादव को बर्खास्त करना चाहिए। सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है।”

तेज प्रताप यादव: मोदी पर लगाया देश को लूटने का आरोप

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि “यह सब भाजपा-RSS के लोग कर रहे हैं। इन लोगों ने देख लिया है कि महागठबंधन एक है। महागठबंधन की मजबूती देखकर ये लोग हताश हो गए हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को लूट लिया उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, तेजस्वी यादव क्यों इस्तीफा देंगे?”

ये भी पढ़ें…

Bihar News: सीबीआई ने राबड़ी देवी से की 4 घंटे पूछताछ, वहीं डिप्टी सीएम का CBI पर तंज, “आप आवास को ही बना लो दफ्तर”
UCC: शादी, तलाक और वसीयत पर कुछ ऐसी है राय,अधिकांश मुस्लिम महिलाएं निकाह, तलाक, विरासत पर समान कानूनों के पक्ष में
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।