Defence News: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीन दिवसीय यात्रा शुरू, मालदीप और भारत की रक्षा-सुरक्षा के क्षेत्रों पर करेंगे बातचीत

MARIA

Defence News: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मई से अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की है। वह सोमवार को मालदीव के लिए रवाना हुए।बता दें कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसी देशों में से एक है और दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंध पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं। यात्रा के दौरान वह मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

वहीं दूसरी ओर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी सोमवार को श्रीलंका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के दौरान, वायु सेना प्रमुख श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा  मंत्री, रक्षा प्रमुख, श्रीलंका के वायु सेना, थल सेना और नौसेना के कमांडरों के साथ ही रक्षा सचिव से भी मुलाकात करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सोमवार को मालद्वीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने उत्तरी माले एटोल में स्तिथ वेलाना हवाई अड्डे पर बड़े धूम धाम से स्वागत किया। राजनाथ सिंह ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ भी बातचीत की और उनके साथ भारत द्वारा मालदीव में रक्षा और बुनियादी ढांचा सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा की। राजनाथ सिंह ने मालदीव के रक्षा बलों को सुरक्षा के लिए निगरानी जहाज और एक लैंडिक हवाई जहाज सौंपेंगे। यह समुंद्र की निगरानी करने के लिए भारत की ओर से मालदीव को तोहफा है।

भारत और मालदीव के दोनो रक्षा मंत्री के बीच रक्षा व्यापार, क्षमता निर्माण और संयुक्त अभ्यास के क्षेत्रों सहित सहयोग के नए रास्ते खोजने पर सहमत हुए। यह यात्रा 1 मई से 3 मई के बीच में होगी और इस यात्रा के दौरान हिंद महासागर में चीन के बढ़ते सैन्य अभ्यास को देखते हुए दोनो देशों के रक्षा मंत्रियों ने मुलाकात की है।

Written By: Swati Singh

यह भी पढ़े..

South Korea: भुख से परेशान छात्र ने म्यूजियम में रखा केला खा लिया, जिसकी कीमत 12000 अमेरिकी डॉलर थी

Karnataka Election 2023: पीएम मोदी चित्रदुर्ग में जनसभा को किया संबोधित, कहा- कांग्रेस की वारंटी हुई खत्म, वहीं राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार

By खबर इंडिया स्टाफ