Delhi Liquor Scam: AAP नेता आतिशी ने मनी ट्रेल मामले में ईडी से पूछे सवाल और बीजेपी पर भी किया हमला

Delhi liquor Scam

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी और ईडी को लेकर खूब हमला बोल रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज एक बार फिर बीजेपी और ईडी को घेरते हुए मनी ट्रेल मामले से जुड़े सवालों को पूछा है।

क्या बोली AAP मंत्री आतिशी ?

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि, “पिछले 2 साल से ED शराब घोटाले की जांच कर रही है। दो साल से ED मामले में मनी ट्रेल ढूंढ रही है। उन्हें(ED) आज तक AAP के किसी भी नेता के पास मनी ट्रेल का एक रुपया भी नहीं मिला है। संजय सिंह के ज़मानत के वक्त जब मनी ट्रेल पर सवाल उठे तब ED के पास कोई जवाब नहीं था। मनी ट्रेल न मिलने के बावजूद AAP के कई नेता को गिरफ़्तार किया गया है। 21 मार्च 2024 को पहली बार मनी ट्रेल के पुख्ता प्रमाण सामने आए कि किसने पैसे लिए, किसको दिए, कहां दिए और कब दिए। इसके आधार पर भी ED ने कुछ नहीं किया क्योंकि यह मनी ट्रेल शराब कारोबारी शरद रेड्डी के खाते से भाजपा के खाते में जा रही है।”

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी: गोवा कोर्ट ने डिस्मिस किया केस

आतिशी ने आरोप लगाया हैं कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने नेताओं पर केस कर रही है। चुनाव आयोग ने गोवा चुनाव में बाद सीएम केजरीवाल को नोटिस भेजा था। लेकिन कल गोवा कोर्ट ने भी उस केस को डिस्मिस कर दिया हैं। उन्होंने आगे कहा है कि अगर ईडी वास्तविक में स्वतंत्र एजेंसी है तो बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी टीडीपी के खिलाफ जांच करके दिखाएं।

वहीं, आप नेता आतिशी ने कहा है कि, ” मैं जांच एजेंसियों से पूछना चाहती हूं कि जब शरथ चंद्र रेड्डी ने 55 करोड़ चंदे के तौर पर दिया था। और उसका पुख्ता सबूत मिल गया है तो एजेंसी ने क्या जांच की और कितने समन भेजे है। और कितनी रेड डाली है। वहीं, जांच एजेंसियों से मेरा सवाल ये है कि जब मनी ट्रेल की आशंका पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया तो जब पुख्ता सबूत सामने आने के बाद ईडी बीजेपी को केस पार्टी कब बनायेगी।”

केजरीवाल की आप पार्टी पर है 100 करोड़ रू की रिश्वत मांगने का आरोप

ED ने दिल्ली के सीएम पर शराब घोटाले मामले में बदलाव करने के लिए 100 करोड़ रू माांगने का आरोप लगाया था। ED ने साथ ही कहा था कि व्यापारियों से 100 करोड़ रू लिए है। ये सारा पैसा गोव और पंजाब के चुनावों में लगाया गया। इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद है। अभी हाल ही में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जमानत पर जेल से रिहा हुए है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट ने ‘यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004’ को असंवैधानिक करार देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर लगा दी रोक
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।