Gaziabad: चोरों की इमानदारी देख लोग हुए हैरान, 20 लाख के गहने चुराने के बाद 4 लाख के गहने मालिक को लौटाए

Gaziabad

Gaziabad: चोरों के चर्चे तो आपने बहुत सुने होंगे कि फलानी जगह पर चोरों ने लाखों रू के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। क्या आपने ऐसा भी सुना है कि किसी चोर ने चोरी करने के बाद लूटे हुए माल में से कुछ हिस्सा मालिक को वापस कर दिया हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गाजियाबाद से जहां पर दिवाली के मौके पर फ्लैट बंद करके पूरा परिवार दिवाली मनाने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचा था। तभी चोरों ने बंद फ्लैट में घुसकर लाखों रू के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

घर वाले जब वापस आए तब उनको पता चला कि चोरों ने 20 लाख के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। वो कुछ समझ पाते उशसे पहले एक कोरियर उनके घर पर आता है और वो जब उस कोरियर को खोलते है तो उनकी आंखे फटी की फटी रह जाती है। उस कोरियर में से 4 लाख के गहने मिल गए। ये वो गहने है जिनको चोर दिवाली के वक्त चुरा कर ले गए थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर यह कोरियर किसने किया।

सुत्रो के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून सोसायटी में प्रीति सिरोही रहती है और दिवाली के वक्त उनका पूरा परिवार दिवाली मनाने के लिए अपने पैतृक गांव गया हुआ था। फ्लैट में कोई नहीं था चोरों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए  20 लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने चोरी की वो तो आम बात है कि चोर है तो चोरी करेगा है इसमें नया किया है।

लेकिन इसमें एक ट्वविस्ट ये है कि चोरों ने 20 लाख के गहनों में से 4 लाख के गहनों को मालिक को वापस कोरियर करके लौटा दिया। पुलिस ने जब इसके बारे में तफ्तीस करने के लिए कोरियर कंपनी पहुंचे तो पाया कि कोरियर करने वालों ने फर्जीनाम पते से कोरियर किया है। हालांकि, कुरियर करने आए दो युवकों के फोटो पुलिस को मिल गए हैं और अब इन चोरों की तलाश में पुलिस शिद्दत से जुट गई है।

दरअसल 29 अक्तूबर की दोपहर प्रीति सिरोही के फ्लैट पर एक कुरियर पहुंचा उस कोरियर को देखकर प्रीति और उनके बेटे ने हैरान रह गए कि ये कोरियर भेजा किसने है। इस कोरियर को देखकर वो घबरा गए कि पता नहीं इसमें कोई बम तो नहीं है। इस बात को सोचकर प्रीति ने पुलिस को सुचना दी गई और पुलिस के सामने ही कोरियर को खोला गया तो उसमें  प्लास्टिक के डिब्बे और पर्स में चोरी हुए करीब चार लाख की कीमत के गहने निकले ।

 प्रीति के बेटे हर्ष ने बताया कि उनका पहले आर्टिफिशियल जूलरी का काम था और वहीं सोने के कुछ गहने घर में रखे थे। चोर 23 अक्तूबर की रात सोने के गहनों के साथ आर्टिफिशिल जूलरी भी ले गए थे।

 सीओ द्वितीय आलोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक कोरियर को दो लोगों ने हापुड़ से भेजा था। कोरियर कंपनी का रिकॉर्ड और फुटेज खंगालने पर पता चला कि दो युवक कुरियर कंपनी के कार्यालय में कोरियर करने आए थे। कोरियर को भेजेने वाले ने राजदीप ज्वैलर्स, सराफा बाजार, हापुड़ के नाम से भेजा था। पुलिस दिए गए पते पर पहुंची तो इस नाम की कोई दुकान नहीं मिली और उस पर दिया गया मोबाइल नंबर भी फर्जी निकला।

ये भी पढ़ें…

Adult Film: जॉनी सिंस की अधूरी इच्छा क्या ऐलन मस्क करेंगे पूरी?
Ind Vs Bangladesh: बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने दी भारत को चेतावनी, हमारा क्या है लेकिन आप तो विश्व कप जीतने आए हो
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।