Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान

Gujarat Assembly Election 2022

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम 5.30 बजते ही गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर जनता ने उम्मीदवार की किस्मत का फैसला मतदान पेटी में बंद हो गया। गुजरात के दूसरे चरण में तीन बजे तक 50.17 फीसदी मतदान हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम 5.30 तक गुजरात में करीब 60 फीसदी मतदान हो जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद में अपने मतदान का प्रयोग किया था।

आपको बता दें कि गजुरात में दूसरे चरण का मतदान 14 जिलों में चल रहा है। उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक गुजरात में 19.17% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अभी छोटा उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 23.35 फीसदी लोगों ने वोट किया है। सबसे कम अहमदाबाद में 16.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

पीएम मोदी की माँ हीराबेन ने भी वोट डाला हैं। वो 100 साल की हो गया है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि। गुजरात के लोगों में भी उनके वोट डालने के बाद उनका उत्साह जागेगा और भारी तादाद में लोग वोट डालने कि लिए मतदान केंद्रों उमड़ेंगे।

Gujarat Assembly Election 2022: पीएम मोदी समेत शाह ने भी डाला वोट

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में वोट डाला और साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि “लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं।”

Gujarat Assembly Election 2022: गृहमंत्री अमित शाह ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और साथ ही उन्होंने दावा किया कि गुजरात की जनता का विश्वास भाजपा पर बना हुआ हैं। भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है…

बदलाव गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा करते हुए कहा कि “इस बार गुजरात में बदलाव होगा। भाजपा के 27 साल के राज को लोग बदलना चाहते हैं। कांग्रेस ने ओबीसी मुख्यमंत्री का कार्ड खेलकर पासा अपने पाले में कर लिया है।”

भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद भी हमारा फोकस सुरक्षा और गुड गवर्नेंस पर होगा।

Gujarat Assembly Election 2022: वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। खड़गे ने ट्विट कर दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले का आरोप भाजपा के गुंडों पर लगाया है।

खड़गे ने ट्विट में लिखते हुए हमला किया कि “हमारे विधायक व गुजरात की दांता विधानसभा से आदिवासी प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी जी पर कल देर रात भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। मजबूरन उन्हें जान बचाने के लिये जंगलों में छिपना पड़ा। क्या EC को इसपर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ? हार के डर से भाजपा बौखला गई है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को ध्यान में रखते हुए ट्विट करते हुए लिखा कि “युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।”

ये भी पढ़ें…

Congress: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी का दिखा नया रूप, सनातन से इस्लाम तक लगा रहे है दौड़
Delhi News: गीतकार मनोज मुंतशीर JNU विवाद की तुलना हिटलर के शासन से की,कहा-“वामपंथी सोच के लोग देश को कर रहे है खोखला”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।