IAF: संयुक्त स्नातक परेड के दौरान किया गया एयर शो, लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, ‘सूर्य किरण’ एयरक्राफ्ट ने भी दिखाए हैरतअंगेज करतब

IAF

IAF: भारतीय वायुसेना की संयुक्त स्नातक परेड के दौरान एयर शो में लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई और सारंग हेलिकॉप्टर ने एयर शो के दौरान रोमांचक करतब दिखाए। ये एयर शो उस समय हो रहा है जब भारत सैनिक और चीन (PLA) के सैनिकों के बीच में संघर्ष चल रहा है।वहीं एयर शो के दौरान भारतीय वायसेना का एरोबैटिक दस्ता ‘सूर्य किरण’ एयरक्राफ्ट ने भी हैरतंगेज एयर शो दिखाया। वायुसेना ने अपनी ताकत दुश्मन देशों को दिखाई और साफ-साफ संदेश दिया कि वो भारत से उलझने की गलती सपने में भी न करें नहीं तो उसको मुंह की खानी पड़ेगी।

IAF: आप को बता दें कि इससे पहले भारतीय आर्मी और अमेरिकी आर्मी के बीच तवांग में भी एक सैन्य युद्धाभ्यास भी चल रहा है। भारत-अमेरिका संयुक्त वायुसेना अभियास उस समय किया जा रहै जब तवांग में ही भारतीय आर्मी और चीन की PLA के बीच विवाद चल रहा है।

IAF: भारत-अमेरिका सयुंक्त युद्धाभ्यास के दौरान भारत की तरफ से सुखोई-30 और राफेल जैसे अत्याधुनिक विमान हिस्सा ले रहे है। हालांकि, वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास पहले से ही तवांग क्षेत्र में होने का फैसला हुआ था और इसका भारत और चीन के विवाद से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, उन्होंने  ये भी कहा कि भारत-चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद तवांग क्षेत्र में वायुसेना ने गश्त बढ़ा दी है।

IAF: भारतीय वायुसेना की तरफ से अरूणाचल से लेकर कश्मीर बार्डर तक कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30 के साथ ही राफेल विमान भी लगातार LAC पर निगरानी रख रहे है। जिससे चीन की नापाक हरकतों को पहले ही रोका जा सके।

आपको बता दें कि 9 दिसंबर को अरूणाचल के तवांग इलाके में चीन की PLA के सैनिक और भारत के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। PLA के सैनिकों ने भारत के सैनिकों को आँखे दिखाते हुए उन पर हमला बोल दिया था। लेकिन, भारत के वीर सपूतो ने PLA के सैनिको के नाकाम हरकतो को भांपते हुए उन पर हमला बोल दिया और ये हमला इतना भयानक था कि चीन के सैनिकों के होश फाख्ता हो गए। परिणाम ये हुआ कि चीन के सैनिको को तवांग क्षेत्र से दुम दबा कर भागना पड़ा था।

ये भी पढ़ें…

Tawang Vivad: भारत-चीन झड़प के मुद्दे पर संसद में राजनीतिक लड़ाई, सियासत जमकर गरमाई
India-China Clash: तवांग विवाद पर बोले आरपी कलिता, “PLA ने ही LAC को पार किया, डोकलाम में हो सकती है अगली भिड़ंत”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।