IND vs PAK Weather Report: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, बारिश डालेगी खलल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND vs PAK Weather Report

IND vs PAK Weather Report: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार राउंड का मैच आज रविवार 10 सितंबर 2023 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आज रोहित सेना और बाबर ब्रिगेड के बीच जंग सुपर-4 में होगी।ग्रुप स्टेज में मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आज (रविवार) को दोनो टीमों में महामुकाबला होगा।

बारिश की वजह से रखा गया है रिजर्व डे

IND vs PAK Weather Report: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। दरअसल, कोलंबो में 10 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए सिर्फ इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया गया है अगर 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच नहीं होता है फिर मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा वहीं अगर 10 सितंबर को कुछ ओवर का खेल होता है तो फिर अगले दिन यानी 11 सितंबर को उसके आगे का खेल होगा।

IND vs PAK Weather Report: भारत के पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की सबसे बड़ी चुनौती पेस अटैक का सामना करना हैं। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे वर्ल्ड क्लास पेसर्स हैं। सुपर-4 में भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान से होना है।

इन 3 प्लेयर्स को बताया बड़ी चुनौती

IND vs PAK Weather Report: आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तान का पेस अटैक काफी मजबूत है ये तिकड़ी अपेक्षाकृत गेंदबाजों के अनुकूल कोलंबो की पिच पर भारत के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।भारतीय टीम की यहां सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वे शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के खतरे से कैसे पार पाएंगे? ये सवाल फिर से खड़ा हो गया है।

रोहित को भी किया सावधान

IND vs PAK Weather Report: आकाश चोपड़ा ने इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा को भी सावधान किया उन्होंने कहा कि भले ही रोहित और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने नेपाल के खिलाफ पिछले ग्रुप मैच में रन बनाए, लेकिन अब फिर से सामना शाहीन शाह अफरीदी से होने जा रहा है जो इस समय खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। वह भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं बता दें कि ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती 4 विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे। बाद में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की पारियों की मदद से टीम 266 के स्कोर तक पहुंच पाई।

कोलंबो में कैसा है 10 सितंबर का मौसम?

IND vs PAK Weather Report: यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।पिच रिपोर्ट की मानें तो प्रेमदासा की पिच स्पिनर के लिए फ्रेंडली है। वहीं, मैच शुरू होने से पहले ही मौसम विभाग ने बुरी खबर दी है।लेकिन इस महामुकाबले पर बारिश का भारी साया है वेदर.कॉम के मुताबिक कोलंबो में बारिश के 100 फीसद आसार है। कोलंबो में तापमान 30 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

IND vs PAK Weather Report: पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

IND vs PAK Weather Report: भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव

Written By- Vineet Attri.

Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान मैच पर हो सकता है बारिश का कहर, रिजर्व डे में भी होगा मैच पढ़िए पूरी रिपोर्ट
G20 Summit: भारत मंडपम में दिखाई दे रहे विविधता के अनूठे रंग, पीएम मोदी कोणार्क चक्र के पास किया मेहमानों का स्वागत पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।