Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया जय शाह ने किया खण्डन श्रीलंका में होंगे भारत-पाक मैच

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के आयोजन की मेजबानी जरूर मिली है लेकिन बीसीसीआई के सामने पीसीबी की एक नहीं चली है टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में होंगे और यह आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस मामले में PCB की धमकियों का कोई असर नहीं हुआ इसी सप्ताह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से डरबन में मुलाकात की है मुलाकात के बाद हाईब्रिड मॉडल और भारत के मैच श्रीलंका में कराने पर सहमति बन गई है आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने भी पुष्टि कर दी है कि शेड्यूल और पहले से तय फैसलों में कोई बदलाव नहीं होगा।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में खेले जाएंगे लीग चरण के 4 मैच

Asia Cup 2023: IPL चेयरमैनअरुण धूमल ने कहा कि “एशिया कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान में लीग चरण के 4 मैच होंगे। इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। इसमें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले दोनों मैच शामिल होंगे। यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा मैच भी श्रीलंका में खेला जाएगा।”

टीम इंडिया और उसका कोई पदाधिकारी नहीं जाएगा पाकिस्तान

Asia Cup 2023: पाक मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो जका अशरफ ने जय शाह को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था इस पर अब जय शाह ने सामने आकर कह दिया है कि वो पाकिस्तान का दौरान नहीं करेंगे ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान को जय शाह के इस बयान से मिर्ची लग सकतीं हैं क्योंकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया टीम इंडिया और उसका कोई पदाधिकारी पाकिस्तान नहीं जाएगा।

वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप

आपको बता दें कि साल 2022 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया गया था लेकिन इस साल यह वनडे फॉर्मेट में होने वाला है साल 2018 में आखिरी बार भारत ने एशिया कप जीता था उसके बाद कोविड महामारी की वजह से आयोजन सीधे 2022 में यूएई में हुआ था 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था अब फैंस को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले टीम देश को एशिया कप जीत का तोहफा देगी।

श्रीलंका में पाकिस्तान से 3 बार खेल सकता है भारत

सुत्रों की माने तो, पूरी संभावना है कि भारत एशिया कप 2010 के संस्करण की तरह ही श्रीलंका के दाम्बुला में पाकिस्तान से खेलेगा। पाकिस्तान का अपने देश में एकमात्र घरेलू मैच अपेक्षाकृत कमजोर नेपाल टीम के खिलाफ होगा। अन्य तीन मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

West Bengal Panchayat Election 2023: TMC का जलवा बरकरार तो वहीं रविशंकर प्रसाद ने किया दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा
Chandrayaan-3 Mission: ISRO ने पूरा किया लॉन्च रिहर्सल,चंद्र मिशन में नहीं होगी कोई चूक

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।