IPL 2023: दूसरा क्वालिफायर में आज GT से MI की होगी भिड़ंत, हार्दिक और रोहित पर रहेंगी सबकी निगाहें

IPL 2023

IPL 2023: दूसरा क्वालिफायर आज 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की एक-दूसरे के सामने होंगी गुजरात ने जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते प्लेऑफ में जगह बनाई थी तो मुंबई की टीम लड़खड़ाकर अंतिम-4 में पहुंची।

 

क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम की भिड़ंत 28 मई 2023 की शाम इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में भिड़ेंगी। जीतने वाली टीम के सिर पर बंधेगा IPL 2023 का ताज और वहीं हारने वाली टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी। इस कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या दोनों ही अपना सर्वस्व झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हेड टू हेड आंकड़े

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आईपीएल में अब तक कुल 3 बार भिड़ंत हुई है इसमें से 2 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। जबकि गुजरात को 1 बार जीत मिली है आंकड़े देखे जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है। लेकिन गुजरात टाइटंस को उसके घर में हराना रोहित शर्मा की पलटन के लिए आसान काम नहीं होगा गुजरात का उसके होम ग्राउंड में रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस सीजन गुजरात ने मुंबई को भी अपने होम ग्राउंड में मात दी थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रही है यहां नई गेंद से गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिली है। यह पिच स्पिनरों के लिए सपोर्टिव नहीं है। हालांकि, राशिद खान और पीयूष चावला अपनी जादुई गेंदबाजी से असंभव को संभव बनाने की क्षमता रखते हैं बाउंड्री बड़ी होने के कारण छक्के थोड़े कम ही देखने को मिल सकते हैं।

अहमदाबाद में कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अहमदाबाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री के रहने की संभावना है हालांकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है शुक्रवार को अहमदाबाद का मौसम साफ होने की उम्मीद है मैच के दौरान हवा की गति 19 किमी/घंटा रहने की संभावना है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहित शर्मा, यश दयाल, शिवम मावी, साई सुदर्शन

Written By- Vineet Attri.

IPL 2023: CSK के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ट्रोलर को सिखाया सबक, कहा-“तभी कमेन्ट करना जब खुद एक खिलाड़ी के रूम में मैदान…”
Aligarh: लड़के की चाहत ने हंसते-खेलते 3 वर्ष के मासूम की ले ली जान, सगी बुआ ने दी नरबलि
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।