IPL 2023: बीसीसीआई की अदभुत पहल, प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान हरेक डॉट बॉल पर लगाएगी 500 पेड़

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 प्लेऑफ के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अनूठी पहल शुरू की है इसके तहत प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान हरेक डॉट बॉल (ऐसी गेंद जिस पर कोई रन नहीं बनता) पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे बीसीसीआई ने इसके लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाए हैं।

IPL 2023: डॉट बॉल पर पेड़ का सिंबल बना हुआ आया तो सबका…

IPL 2023: दोनों मिलकर हरेक डॉट बॉल पर पेड़ लगाएंगे इसके लिए टीवी पर आईपीएल ब्रॉडकास्ट कर रहे स्टार स्पोर्ट्स ने भी बदलाव किया है। उसने हरेक डॉट बॉल पर पेड़ का निशान बनाया है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ इसकी शुरुआत हुई जब पहली बार डॉट बॉल पर पेड़ का सिंबल बना हुआ आया तो इसने सबका ध्यान खींचा।

बीसीसीआई की इस पहल से पर्यावरण को हरा भरा करमे में मिलेगी और मदद

IPL 2023: मैच में कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले और साइमन डूल ने इसके पीछे की वजह बताई कमेंटटेर्स ने बताया कि ये पेड़ के इमोजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नई पर्यावरणीय पहल का प्रतीक हैं। बोर्ड ने हर डॉट बॉल की बदले 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है यानी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों में जितनी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उसके बदले में बीसीसीआई पेड़ लगाएगा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: दूसरा क्वालिफायर में आज GT से MI की होगी भिड़ंत, हार्दिक और रोहित पर रहेंगी सबकी निगाहें
IPL 2023: CSK के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ट्रोलर को सिखाया सबक, कहा-“तभी कमेन्ट करना जब खुद एक खिलाड़ी के रूम में मैदान…”
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।