New Delhi: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला विपक्षी दलों का साथ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

kejriwal

New Delhi: दिल्ली के अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर केंद्र और दिल्ली  सरकार के बीच जंग छिड़ गई है। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात और समर्थन की मांग की है।

अरविंद केजरीवाल आज बुधवार (24 मई 2023) को  महाराष्ट्र दौरे पर है और वे उध्दव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से और सांसद संजय राउत से हुई है। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को उध्दव ठाकरे का भी समर्थन मिला। उसके बाद  केजरीवाल ने ट्वीट कर के महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का शुक्रिया अदा किया। 

 

वहीं कल मंगलवार (23 मई 2023)  को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर मुलाकात की थी। इस मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ  दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा भी मौजूद रहें थे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जहां इनकी सरकार नहीं होती, वहां राज्यपाल के द्वारा शासन चलता है। राज्यपाल अपनी मनमानी करते है। केजरावाल ने दावा करते हुए कहा था कि अहंकारी सरकार (केंद्र सरकार) उनकी सरकार को काम नहीं करने दे रही है।

ऐसे में अहंकारी सरकार को हटाना जरूरी है। कहीं केजरीवाल PM की डिग्री पर सवाल उठा रहे है तो कही केंद्र सरकार को अहंकारी बोल रहे है। उन्होंने तो यह भी कहा है कि केंद्र सरकार ने उनसे उनकी शक्तियां छीन ली है। उनकी सरकार को राज्य में काम नहीं करने देती।

केजरीवाल ने किस पर साधा निशाना?

केंद्र सरकार पर यह भी निशाना साधा है कि ये लोग सीबीआई का गलत इस्तेमाल करते है और पूरे देश में विपक्ष की सरकारों को परेशान करने का काम करती है। टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कहा है कि दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र में लाए गए अध्यादेश का पार्टी विरोध करेंगी।

ममता बनर्जी ने केजरीवाल के समर्थन में क्या कहा?

दीदी ने यह तक कहा है कि सभी पार्टी इसके खिलाफ राज्यसभा में वोट करें और सभी दलों से साथ आने की भी अपील की है। दरअसल केजरीवाल अध्यादेश को लेकर केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई में विपक्षी दलों के समर्थन हासिल करने में जुटे है।

केजरीवाल ने कहा था कि “पंजाब, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू में उन्होंने देखा है कि राज्यपाल इन राज्य में कैसै सरकार को तंग करते है। उन्होंने कहा कि “मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा क्योंकि दीदी राज्यसभा मेंअध्यादेश को लेकर विरोध करेंगी और हमारा समर्थन करेंगी। केजरीवाल का यह भी कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ दिल्ली वालों की नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र को बचाने की है। ये लड़ाई देश को बचाने की है। इसमें केजरीवाल सबके साथ आने की अपील कर रहे है।”

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

New Parliament Inauguration: नई संसद पर जमकर हो रही है सियासत, विपक्ष करेगा उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार

Wrestling Protest: महिला पहलवानों पर बृजभूषण का बयान-बोले ”कब, कैसे और क्या-क्या हुआ” पहलवान सब बताएं…

By खबर इंडिया स्टाफ