IPL 2024: आज लखनऊ के इकाना में भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब और चेन्नई के थलाइवा जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 34 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2024: आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर काबिज है। वहीं, चेन्नईकी टीम तीसरे स्थान पर है। ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान नहीं मानी जाती है। इस पिच पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। लखनऊ में दोनों तरह की पिच हो सकती हैं। अगर यहां पर काली मिट्टी की पिच हुई तो ये गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, क्योंकि काली मिट्टी वाली पिच पर गेंद गिरने के बाद धीमी गति से आती है। जिसे बल्लेबाज पढ़ नहीं पाते है। वहीं अगर पिच लाल मिट्टी की हुई तो ये बल्लेबाजों को लिए फायदेमंद साबित होती है। लाल मिट्टी की पिच पर अक्सर स्पिनर कमाल करते हुए दिखाई पड़ते हैं।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024: आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई और लखनऊ एकदूसरे से 3 मैचों में भिड़ीं। इन 3 मैचों चेन्नई ने 1 मैच जीता है। वहीं, लखनऊ ने भी 1 मैच में विजयी हुई है। जबकि 1 मैच टाई रहा है। जिसका कोई नतीजा नहीं निकला था।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: A लखनऊ में आज का मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से अच्छा रहने की उम्मीद है। Accuweather.com के मुताबिक, शाम का तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 22% के आसपास रहेगी। इसका मतलब है कि ओस भी कोई बड़ी भूमिका नहीं निभायेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव

इम्पैक्ट प्लेयर – अरशद खान

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान

इम्पैक्ट प्लेयर – समीर रिजवी

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराकर लिखी जीत की दास्तां
IPL 2024: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी कांटे की टक्कर जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

By Poline Barnard