ISRO: दूसरे ‘लॉन्च पैड’ का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, सोमनाथ बोले दो साल में हो जाएगा तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार 28 फरवरी 2024 को थूथुकुडी में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने कुलसेकरापट्टिनम में इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास भी किया है।

क्या बोले ISRO प्रमुख?

पीएम मोदी द्वारा दूसरे स्पेसपोर्ट लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखे जाने पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, ‘भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। तमिलनाडु सरकार ने हमें जमीन हस्तांतरित कर दी है। निर्माण शुरू होने वाला है। निर्माण पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे। हमारी दो साल बाद एसएसएलवी लॉन्च करने की योजना है। हमारी योजना होगी की हर साल 20 से 30 लॉन्च किए जाएं।

इसरो का अनुमान इससे होगा रोजगार का सृजन

इसरो ने कुलसेकरनपट्टिनम स्पेसपोर्ट से कमर्शियल आधार पर छोटे सैटेलाइट्स को लॉन्च करने की योजना बनाई है। क्योंकि श्रीहरिकोटा से छोटे सैटेलाइट्स को लॉन्च करने में ज्यादा खर्च वहन होता है। क्योंकि रॉकेट को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

जितनी लंबी दूरी उतनी ज्यादा ईंधन की आवश्यकता होती है। जिसके परिणामस्वरूप रॉकेट की पेलोड क्षमता कम हो जाती है। नए स्पेसपोर्ट से यह समस्या हल हो जाएगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि राज्य में कई इंडस्ट्रीज भी आएंगी और इससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी। जिससे थूथुकुडी जिले को फायदा होगा।

कितनी लागत से बनेगा प्रक्षेपण परिसर

इसरो का नया प्रक्षेपण परिसर लगभग 986 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। इसके बनकर तैयार होने के बाद यहां हर साल 24 प्रक्षेपण किए जाएंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इसरो के इस नए परिसर में ‘मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर’ तथा 35 केंद्र भी शामिल हैं। इससे अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

थूथुकुडी पर पुर्तगालियों का आक्रमण

मैसूर के बाद थूथुकुडी का दशहरा बहुत प्रसिद्ध है। यहां दशहरा का त्योहार 12 दिनों तक मनाया जाता है। आपको बता दें कि थूथुकुडी बंगाल की खाड़ी के बगल में कोरोमंडल तट पर और श्रीलंका के ऊपर स्थित है। इसी को पहले तूतीकोरिन कहा जाता था।

तूतीकोरिन बंदरगाह भारत के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। यह चेन्नई से लगभग 600 किमी और तिरुवनंतपुरम से 190 किमी दूर है। यहां मोतियों का व्यापार भी बहुत होता था। इसलिए 1548 में पुर्तगालियों ने थूथुकुडी पर हमला किया। और उनके बाद फिर 1658 में डच आए थे।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू ने की इस्तीफे की पेशकश, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ली चुटकी…
Loksabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, हरियाणा से कौन है आप उम्मीदवार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।