Loksabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, हरियाणा से कौन है आप उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी। जिसमें पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। आप ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारत की उम्मीदवार बनाया है। जबकि आम ने दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी उम्मीदवार होंगे। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं हरियाणा के कुरूक्षेत्र से पार्टी ने सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है आप

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया है। बीते तीन दिन पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मुहर लगी थी। सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में तीन सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार रही है।

दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आप उम्‍मीदवार 

कुलदीप कुमार, पूर्वी दिल्ली सीट
सोमनाथ भारती, नई दिल्ली सीट
सही राम पहलवान, दक्षिणी दिल्ली सीट
महाबल मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली सीट

हरियाणा में आप उम्मीदवार की लिस्ट

सुशील गुप्ता, कुरूक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली और हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय कहते हैं कि हमने आज 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। 4 दिल्ली से और 1 हरियाणा से ।

आतिशी ने ट्वीट कर कहा- बीजेपी आप को डरा रही है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा जारी 8वें समन पर AAP नेता और दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा, “ये साफ दिखता है कि ये जो समन की प्रक्रिया है ये किसी जांच से जुड़ी हुई नहीं है ये सिर्फ AAP को डराने और धमकाने का प्रयास है।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा जारी 8वें समन पर आप नेता गोपाल राय का कहना है। बार-बार समन भेजना दिखाता है कि बीजेपी और ईडी कोर्ट में सुनवाई का इंतजार भी नहीं कर सकते। ईडी द्वारा भेजे गए समन का जवाब दिया जाता है, लेकिन वे कोई जवाब नहीं देते हैं। वे सिर्फ समन भेजते रहते हैं।

Written By: Swati Singh 

Sandeshkhali: कोलकाता हाई कोर्ट की फटकार के बाद TMC नेता शाहजहां शेख पर FIR, MLA नौशाद सिद्दीकी हुआ गिरफ्तार
PM Modi: “दिल्ली के AC कमरों में लोग बैठकर देश के टुकड़े..” तमिलनाडु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बरसे पीएम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।