PM Modi In Tamil Nadu: “युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होंगे पैदा” थुथुकुड़ी में 17 हजार करोड़ के परियोजनाओं की दी सौगात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर है। पीएम ने थुथुकुड़ी में 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। रिमोट का बटन दबाकर मोदी ने राज्य की जनता को विकास की बड़ी सौगात दी है। इन परियोजनाओं में देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। इसके साथ ही पीएम ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

कार्यक्रम में मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि थुथुकुड़ी विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।विकसित भारत के लक्ष्य में तमिलनाडु की भूमिका अहम है। तमिलनाडु के लाखों लोगों को फायदा होगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक देखने को मिल रही है।

देश विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा जो प्रोजेक्ट्स मैं आज लेकर आया हूं, ये दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। बातें तमिलनाडु की करते हैं, लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी।

दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई

उन्होंने कहा कि कल मैं तिरुपुर और मदुरै में था, आज मुझे तिरुनिवेली आने का सौभाग्य मिला है। इन सभी स्थानों पर मुझे एक बात समान दिखी। बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, गरीब, मिडल क्लास, तमिलनाडु का हर वर्ग, हर समाज आज पूरे विश्वास के साथ भाजपा के साथ खड़ा नजर आ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है। आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 20 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता था, आज जल जीवन मिशन के कारण 1 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचता है।

INDI गठबंधन और DMK पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये तमिलनाडु DMK के नेता कुछ देख नहीं सकते, इसलिए वे भारत की प्रगति नहीं देख सकते।

भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी है। हम पाकिस्तान से अपने पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए। कतर में जिन भारतीयों को फांसी की सजा हुई थी उन्हें भारत सरकार सुरक्षित वापस लाई। अगर कांग्रेस या INDI गठबंधन की सरकार होती तो क्या यह संभव था?।कांग्रेस, INDI गठबंधन की सरकार तो ऐसी रही है जो सालों से पाकिस्तान की जेल में पड़े एक भारतीय की सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं कर पाई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है वह दुनिया जानती है। सदियों के बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान DMK के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। DMK के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपके आस्था से कितनी नफरत है।”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में एक तरफ विकास और विजन की बात करने वाली BJP है, वहीं दूसरी ओर DMK और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं। इनसे पूछिए ये तमिलनाडु के विकास के लिए क्या करेंगे तो बोलेंगे पता नहीं लेकिन इनसे पूछिए कि पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा तो यह उन्हें जरूर पता होगा क्योंकि परिवार से ही कोई न कोई अध्यक्ष बनेगा। इन्हें देश से बड़ा परिवार लगता है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

ISRO: दूसरे ‘लॉन्च पैड’ का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, सोमनाथ बोले दो साल में हो जाएगा तैयार
हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू ने की इस्तीफे से किया इंकार, कहा- पांच साल चलेगी सरकार… केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ली चुटकी…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।