Jan Aakrosh Rally: हिंदू समाज ने लैंड जिहाद के विरोध में निकाली मुंबई में रैली, विवेक पंसारी ने रैली की वीडियो की गहन जांच के दिए आदेश

Jan Akrosh Railly

Jan Aakrosh Rally: लव जिहादऔरलैंड जिहादके विरोध में अब हिंदू समाज जाग चुका है। इसी क्रम में हिंदू समाज ने रविवार(26 फरवरी) को वाशी के ब्लू डायमंड चौक से नवी मुंबई तक मार्च निकाला। पिछले एक महीने से मुंबई में सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा यह अपनी तरह का तीसरा विरोध मार्च है।

 बता दें कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडों औरलव जिहादकी निंदा करने वाले पोस्टरों थे ओर वो बीच-2 में नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने वाशी के ब्लू डायमंड चौक से शिवाजी चौक तक लगभग 3 किमी तक मार्च निकाला। रैली में शामिल होने वालों में विधायक गणेश नाइक, भाजपा नेता और भाजपा के अन्य कार्यकर्ता के साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के सदस्य शामिल थे।

Jan Aakrosh Rally: मुस्लिम समुदाय का आर्थिक बहिष्कार करने का ऐलान

गुजरात निवासी काजल शिंगला उर्फकाजल हिंदुस्तानी’, जोहिंदू मानवाधिकारोंके लिए काम करने का दावा करती हैं। वो इस मार्च की मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने मौजूद भीड़ से मुस्लिम समुदाय का आर्थिक रूप से बहिष्कार करने की बात कही। हिंदुस्तानी ने आगे कहा कि नवी मुंबई मेंलैंड जिहादइतना प्रचलित हो गया है कि आज 25 बांग्लादेशी मुसलमान एक कमरे में रहते हैं। उन्होंने हमारी सब्जी और फलों की मंडियों पर कब्जा कर लिया है। मैं चाहती हूं कि आप महाराष्ट्र के लोग इन लोगों का आर्थिक बहिष्कार करें।

Jan Aakrosh Rally: APMC फल बाजार में आठ दरगाह, घनसोली के पास और नवी मुंबई के कई स्टेशनों पर दरगाहों केअवैधनिर्माण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपने नवी मुंबई गर निगम पर सवाल उठाने का आग्रह करती हूं। हमारे घरों की महिलाओं को बाहर आकर अधिकारियों से सवाल करना होगा। उन्होंने कहा कि जब वे अवैध दरगाह बनाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं? फिर आपको उनकी संपत्तियों को गिराने से पहले अनुमति की आवश्यकता क्यों है?

Jan Aakrosh Rally: पुलिस वीडियोग्राफी की करेगी जांच

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिशा निर्देश जारी किया था कि कि मुंबई में हिंदू जन आक्रोश मार्च को केवल तभी अनुमति दी जाएगी जबनो हेट स्पीचकी गारंटी हो। नवी मुंबई पुलिस ने कहा है कि उन्होंने सभा की वीडियोग्राफी की है और भाषणों की जांच कर रही है। नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त (जोन I) विवेक पंसारे ने कहा, “रैली में ऐसी बातें हुईं जो हमें लगता है कि अभद्र भाषा के तहत आ सकती हैं। इसलिए हम रिकॉर्डिंग की फिर से जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें…

UP News: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक को सता रहा है एनकाफंटर का डर, पुलिस ने अतीक अहमक के नजदीकी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया
Delhi liquor Scam: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट का किया रूख, दोपहर 4 बजे होगी सुनवाई

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।