UP News: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक को सता रहा है एनकाउंटर का डर, पुलिस ने अतीक अहमक के नजदीकी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया

UP News

UP News: बसपा विधायक राजू पाल के गवाह प्रयागराज के रहने वाले उमेश पाल की बर्बर हत्या के बाद से ही योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है। योगी ने यूपी पुलिस को खुली छूट दे दी और 24 घंटोे के भीतर ही पुलिस ने उमेश पाल के हत्यारों को योगी की पुलिस मुठभेंड़ में मार रही है या फिर गिरफ्तार कर रही है । पहले योगी की पुलिस ने मुख्य आरोपी अरबाज को मार गिराया और दूसरे आरोपी सदाकत को पुलिस ने दबिश डालते हुए गिरफ्तार कर लिया। मुस्लिम कालेज के रूम नं-36 में रहता था आरोपी सदाकत। इसी रूम में सदाकत ने उमेंश पाल के हत्याकांड के आरोपियों के साथ योजना बनाई थी। वो नेपाल भागने की फिराक में था। अरोपियों के नजदीकी संबंध अतीक से निकल कर आ रहे है और अब अतीक को भी अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है।

UP News: उमेश पाल हत्याकांड का मास्टर माइंड है सदाकत

सदाकत ही था उमेश पाल हत्याकांड का मास्टर माइंड था उसने ही हत्यारों की मीटिंग करवाई था। सदाकत का सपा से कनेक्शन सामने आ रहा है। सपा अध्यक्ष यादव के साथ उसकी फोटो जमाने आ रहै है। हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद  का नाम शामिल आ रहा है।

प्रयागराज पुलिस ने नफीस को हिरासत में ले लिया गया है। क्रेटा कार का मालिक नफीस ही है। उसका बिरयानी की दुकान है। ये वो ही कार है जो उमेश पाल की हत्याकांड में आरोपियों ने इस्तेमाल की थी। नफीस को भी अतीक अहमद का नजदीकी बताया जा रहा है। पुलिस ने नफीस को डिटेन कर लिया है और उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

UP News: वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का नाम आने के बाद अह माफिया अतीक को अपनी जान का खतरा सता रहा है और अब अपने एनकाउंटर के डर से अतीक अहमद ने वकील के जरिए प्रयागराज की जिला अदालत में अर्जी दायर की है। इस अर्जी में अतीक अहमद ने प्रयागराज लाए जाने पर अपने फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई है। मफिया सरगना अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। यूपी पुलिस अतीक अहमद को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात से यूपी लाने की तैयारी कर रही है। इसकी भनक लगते ही अतीक की घबराहट बढ़ गई है।

अतीक अहमद के वकील प्रयागराज कोर्ट में लगाई अर्जी

अतीक के वकाल ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि वह पुलिस को निर्देश दे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उससे पूछताछ कर ली जाए। अतीक ने कोर्ट से अपील की है कि वह प्रयागराज पुलिस को किसी भी सूरत में वारंट न दे। यह वारंट दूसरे जिलों या प्रदेश की जेलों में कैद बंदियों को लाने के लिए जारी होता है।

सीएम योगी को बीवी शाइस्ता ने लिखा पत्र

अतीक अहमद  की बीवी शाइस्ता परवीन को अतीअनकाउंटर का डर सता रहा है। शाइस्ता परवीन ने सोमवार (27 फरवरी) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उसमें योगी को अपानी चिंताओं से अवगत कराते हुए आशंका जताई कि यूपी पुलिस उसके पति, देवर और बेटों का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है।

अतीक अहमद की बीवी आगे ये भी आरोप लगाया कि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और एडीजी एसटीएफ उनके परिवार के व्यक्तिगत विरोधी हैं। वे उनके पति अतीक अहमद, देवर अशरफ और बेटे अली व उमर की हत्या की साजिश रच रहे हैं। शाइस्ता ने आशंका जताई कि पूछताछ के बहाने इन सबको जेलों से बाहर निकालकर मौत के घाट उतारा जा सकता है।

शाइस्ता परवीन: सीबीआई जांच करवाने की मांग

शाइस्ता परवीन का दावा है कि उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) की साजिश योगी सरकार के एक मौजूदा मंत्री के इशारे पर रची गई। शाइस्ता के मुताबिक वह बीएसपी टिकट पर प्रयागराज की महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी, इसलिए साजिश के तहत उमेश पाल की हत्या करवा दी गई जिससे वह चुनाव न लड़ सके। अतीक की बीवी ने मांग की कि उमेश पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाई जाए।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज के एनकाउंटर को लेकर बीजेपी विधायक डॉ सुलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा– “मिट्टी में मिलाने का अभियानशुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो !!” 

UP News: बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद पर दिनदहाड़े हमला हुआ था, इस हमले में आरोपियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें…

Delhi liquor Scam: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट का किया रूख, दोपहर 4 बजे होगी सुनवाई
अनलीशिंग द पोटेंशियल: पीएम मोदी ने ‘ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ बेबिनार को किया संबोंधित,कहा-‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की वजह से ही गरीबों को…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।