Jharkhand News: नेतरहाट में नक्सलियों का आतंक,5 ग्रामीण के हाथ-पैर बांधकर 2 घंटे का पीटा, एक की मौत

Jharkhand News

Jharkhand News:  झारखंड के लातेहार जिले में नेतरहाट थाना क्षेत्र के पुरानडीह और दवना गांव में बुधवार रात नक्सलियों ने 5 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पांच लोगों की जमकर पिटाई की. वहीं पिटाई की वजह से दवना गांव के रहने वाले देव कुमार प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन में जुट गई।

हाथ-पैर बांधकर दो घंटे तक पीटा

Jharkhand News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देव कुमार प्रजापति को पकड़ने के बाद नक्सली उन्हें गांव के स्कूल के पास लाए और हाथ-पैर बांधकर दो घंटे तक उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई की वजह से देव कुमार प्रजापति की हालत गंभीर हो गई. वहीं नक्सलियों द्वारा छोड़ने के बाद इलाज के लिए ले जाने के क्रम में घायल देव कुमार प्रजापति की मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Jharkhand News: वहीं नेतरहाट में नक्सली हिंसा की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है. इस संबंध में महुआडांड़ के एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पूरे इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण के शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक देव कुमार प्रजापति घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था।मृतक की पत्नी ने बताया कि देर रात हथियारबंद नक्सली घर पहुंचे थे और जबरदस्ती देव कुमार प्रजापति को पकड़ कर ले जाने लगे. जब वे लोग उनके पीछे जाने लगे तो उन्हें आने से मना कर दिया गया. नक्सली डंडा लेकर उन्हें भगाने लगे, बाद में पिटाई से उनके पति की मौत हो गई.

दीवारों पर लिखें नारे

Jharkhand News:  नक्सलियों ने इस दौरान ग्रामीणों के घर के दीवारों पर भाकपा माओवादी समर्थित कई नारे भी लिखे हैं. दीवार लेखन के माध्यम से नक्सलियों ने ग्रामीणों को मुखबिरी बंद करने की चेतावनी दी है और ग्रामीणों की मूल समस्या तथा पलायन के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की गुहार की है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई मुखबिरी का आरोप लगाकर ही की गयी है.

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़े…

टीम इंडिया: भारत की C टीम से भिड़ेगी आयरलैंड,रहाणे कप्तान होगें कप्तान पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Punjab News: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, यूके के लिए भरने वाली थी की उड़ान

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ