Punjab News: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, यूके के लिए भरने वाली थी की उड़ान

Punjab News

Punjab News: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को एक बार फिर इंग्लैंड जाने से रोक दिया गया है। असम के डिब्रूगढ़ में अमृतपाल अभी सजा काट रहा है। किरणदीप कौर इंग्लैंड जाने के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुँची थी। किरणदीप कौर को इससे पहले इंग्लैंड जाने पर दो बार प्रतिबंध लगाया जा चुका है। किरणदीप कौर से 3 घंटे कि पूछताछ के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया।

किरणदीप कौर खांडा के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती हैं

Punjab News: किरणदीप कौर ने तीसरी बार इंग्लैंड जाने पर रोक लगाए जाने वाले प्रतिबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक 180 दिन पहले मुझे अपने देश में प्रवेश करना होता है। इससे पहले जब वो इंग्लैंड जा रही थी।तो इस चीज को ऐसे प्रसारित किया गया था जैसे कि में इंग्लैंड भाग रही हुँ।
घर वापस जाने को भागना नहीं कहा जा सकता। किरणदीप कौर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि ब्रिटिश की नागरिक होने के कारण उन पर भी ये सारे नियम और शर्तें लागू होती है। पहले इंग्लैंड जाने के लिए किरणदीप कौर ने 14 जुलाई को अपनी फ्लाइट बुक की थी। उन्होंने बताया कि जब वो इंग्लैंड जाने वाली थी। उनके जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया। बोर्डिंग से कुछ घंटे पहले उनको रोक लिया गया। जिसके बाद कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा गया। 18 जुलाई को उन्होंने दोबारा फ्लाइट बुक की।

Punjab News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरणदीप कौर का यह कहना है कि अधिकारी नहीं चाहते हैं कि अवतार‍ सिंह खांडा के अंतिम संस्कार में शामिल हो। सुरक्षा एजेंसियों को किरणदीप कौर पर यह आशंका है कि वह वहां भाषण या कोई आंदोलन कर सकती है। इसीलिए सरकार और सुरक्षा एजेंसी उन्हें इंग्लैंड जाने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि वो अपने सिर्फ परिवार से मिलना चाहती हैं। और एक-दो सप्ताह में वह परिवार से मिलकर वापस आ जाएंगी। वहां पर रुकना नहीं चाहती है। किरणदीप कौर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उनके पति अमृतपाल है। अधिकारियों ने बिना एलओसी दिखाए उन्हें रोक लिया ।

 कौन है अवतार सिंह खांडा

Punjab News: अवतार सिंह खांडा अमृतपाल को गाइड करता था। अवतार सिंह खांडा लंदन में स्थित भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था। अवतार सिंह खांडा  एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। दीप सिद्धू से  इसके गहरे संबंध थे।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़े…

FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का आज होगा आगाज, 32 टीमें ले रही हिस्सा

Mamta Banerjee: कांग्रेस को सत्ता या PM पद में नहीं दिलचस्पी, TMC सांसद बोले ममता होगी विपक्ष का चेहरा

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ