Loksabha Election 2024: कंगना रनौत को लेकर सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर मचे हंगामे को लेकर अनुराग ठाकुर ने कह दी बड़ी बात

Loksabha Election 2024: कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की विवादित पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अपने आप में दिखाता है कि एक महिला होकर उन्होंने दूसरी महिला का कैसे अपमान किया। हिमाचल और मंडी उन्हें इसका करारा जवाब देगी। जब संदेशखाली की महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था तब भी कांग्रेस मौन रही और आज एक महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी कर कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखाया है कि राहुल गांधी की महिलाओं के खिलाफ लड़ाई है।

जयराम ठाकुर ने क्या कहा ?

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस नेता यह कह रही हैं कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का ऐक्सेस बहुत से लोगों के पास है। यदि ऐसा है तो जिसने यह पोस्ट डाली, उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में महिला आयोग के माध्यम से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है और चुनाव आयोग से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जयराम ठाकुर ने बागी हो रहे नेताओं पर बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोगों का नाराज होना स्वभाविक है। ऐसे लोगों के साथ वार्ता की जा रही है और जल्द ही सभी को मना लिया जाएगा।

Loksabha Election 2024: क्या था पूरा मामला?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी की लोकसभा कैंडिडेट कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी की थी। हालांकि सुप्रिया का कहना था कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम से किसी दूसरे ने पोस्ट किया था। उधर बीजेपी इस मुद्दे पर सुप्रिया के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को घेरने में जुट गई है। मामला तूल पकड़ते जा रहे हैं। कंगना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश की सियासत गरमा गई है।

उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। श्रीनेत के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया। किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी।

विवाद से आसान हो सकती कंगना की चुनावी राह

फिलहाल सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर घमासान मचा है। कंगना की उम्मीदवारी से छोटी काशी कही जाने वाली मंडी लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। कांग्रेस के इस गढ़ में बीजेपी ने 2014 के चुनाव में परचम लहराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा विजयी रहे। 2021 में रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव हुए और कांग्रेस की प्रतिभा सिंह यहां से सांसद चुनी गई।

आजादी के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस 10 बार इस सीट पर जीत चुकी है। बताया जाता है कि प्रतिमा सिंह ने 2024 में मंडी सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अगर वीरभद्र सिंह के परिवार से कोई कैंडिडेट इस सीट नहीं चुनाव लड़ता है तो कंगना रनौत के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी। सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट को बीजेपी ने मंडी की अस्मिता से जोड़ दिया है। चुनाव में छोटी काशी का अपमान का मुद्दा चुनावी रंग ले सकता है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया जीत का बड़ा दावा, नागपुर के विकास को लेकर कह दी ये बात

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।