Loksabha Election 2024: मेरठ में बोले CM योगी होली पर बजते थे पहले फूहड़ गाने अब बजता है जो राम को…

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: UP CM योगी बुधवार(27 मार्च) को मेरठ दौरे पर थे। उन्होंने CCSU के आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की ” मैं पहले बहुत चिंतित रहता था कि पहले होली और हमारे त्योंहारों पर फूहड़ गाने बजते थे और कुछ लोगों का ये ही प्रयास होता था कि इनके त्योंहारों में फुहड़ता का प्रदर्शन हो… लेकिन इस बार की होली के दौरान हर जगह पर एक ही गाना बज रहा था जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे …”

CM योगी: विपक्ष के लिए तो उनकी फेमिली ही फर्स्ट है और मोदी के लिए तो…

उन्होंने कहा कि होली खेले रघुवीरा गीत सुनते थे लेकिन, अवध में जाते थे तो राम के दर्शन नहीं होते थे। पहली बार 500 वर्षों के बाद रामलला ने होली खेली है। लोगों से पूछते हुए कहा क्या विपक्ष ऐसा कभी कर पाता? कहा कि विकास, विरासत और आस्था एक साथ ले जाने वाली सिर्फ मोदी सरकार है। योगी ने बताया कि मोदी ने कहा था कि 140 करोड़ का भारत ही मेरा परिवार… विपक्ष के लिए तो उनकी फेमिली ही फर्स्ट है और मोदी के लिए तो उनका देश ही फर्स्ट है।

CM योगी: केवल सपने ही नहीं हकीकत बुनते है, इसलिए लोग मोदी को…

CM योगी ने लोगों से कहा कि “मोदी ही थे जो कि कश्मीर से धारा 370 हटा सकते थे… और उन्होंने धारा 370 को हटाकर भी दिखा दिया। किसी और में ऐसा करने कि हिम्मत थी ही नहीं… कांग्रेस ने कभी धारा 370 हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई… केवल सपने ही नहीं हकीकत बुनते है, इसलिए लोग मोदी को चुनते है….”

CM योगी: हम श्रद्धालुओं के लिए फूल बिछाते हैं,वो शूल…

यूपी के सीएम ने कहा कि “एक वो लोग थे जो कर्फ्यू लगाते थो और हम कावंड़ यात्रा को लेकर चलते हैं। हम श्रद्धालुओं के लिए फूल बिछाते हैं,वो शूल लगाते थे। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई है आप हर बूथ पर 370 वोट बढ़ा देना…  26 अप्रैल को मतदान है औऱ आपको अरूण गोविल को सासंद बनाना है। जनता से अपील करते हुए योगी ने कहा कि 30 मार्च को मेरठ में पीएम मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे और आपको भारी मात्रा में रैली में पहुंच कर मोदी को आशिर्वाद प्रदान करना हैं।”

CM योगी: अरूण गोविल रच देंगे आगामी चुनाव में इतिहास

मेरठ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरूण गोविल के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह अरूण गोविल ने तीन दशक पहले रामायण में ऐतिहासिक मंचन किया था वो अद्भुत था। अब भी अरूण गोविल आगामी लोकसभा चुनाव में इतिहास रच देंगे औऱ साथ ही कहा कि मेरठ हमेशा रचता है। CM योगी ने अरूण गोविल को बधाई दी… उन्होंने अरूण गोविल को कला के क्षेत्र के जीवंत हस्ताक्षर करार दिया… योगी ने कहा कि “मेरठ की पहचान ऐसे राम के चरित्र निभाने वाले से बन रही है, जिसने तीन दशक पहले भी मजबूती से मंचन किया था। कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान का भी मेरठ साक्षी रहा है।

भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल: जब लगाते हैं जय श्रीराम का जयकारा…

मेरठ में लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल ने कहा कि “जब इतनी बार जय श्रीराम के जयाकारे का नारा लगता है तो मुझे महसूस होता है कि मुझे बहुत प्यार मिल रहा है और साथ ही कहा कि मोदी और योगी में बहुत सामानता है।”

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अरूण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। अरूण गोविल को लोग प्रभू श्रीराम के रूप में ही जानते है। उन्होंने अब तक के सबसे चर्चित कार्यक्रम ‘रामयण’ में ‘मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम’ के पात्र को सजीव किया था। रामानंद सागर ने रामायण का निर्माण साल 1987 में किया था जो अब तक का सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल है। जिसने भारत के हप हिंदू के घर में आसानी से पहुंच बनायी थी। रामयण की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही भी लगाया जा सकता है कि जब साल 2020 में कोरोना की मार से पूरा भारत त्रस्त था तब घर-घर में रामायण को देखा जा रहा था।

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: MP सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान अबकी बार 400 पार, उनका झलकता है घमंड-हरीश रावत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।