Manipur Violence: क्यों जल रहा है मणिपुर? नहीं थम रही हिंसा, दो लोगों की मौत

Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर राज्य दो महीने से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही है।मणिपुर में गुरुवार, 29 जून की रात फिर हिंसा भड़क उठी जिनमें दो लोगों की जान चली गई।कुकी और मैतेई के बीच चल रहे इस जातीय संघर्ष में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कुकी-मैतेई समुदायों के बीच हुई गोलीबारी

Manipur Violence: जिन दो लोगों की जान गयी है ये ये दोनों लोग मैतेई समुदाय के थे। इन मौतों के बाद इम्फाल में फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया इम्फाल के कंगपोकपी-इम्फाल वेस्ट के बॉर्डर पर हुई हिंसा में इन लोगों की जान चली गई। हिंसा में सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में दो लोगो की जान चली गयी कम से कम पांच घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हथियारबंद दंगाइयों ने हरओथेल गांव में बिना उकसावे के गोलीबारी की। मृतकों के शवों को इम्फाल लाया गया। इसके बाद माहौल बिगड़ गया। लोग सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे।

सेना और प्रदर्शनकारियों में टकराव

Manipur Violence: आर्मी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने सुबह लगभग 5:30 बजे से ही गोलीबारी शुरू कर दी और हराओथेल गांव पर हमला कर दिया। इस गांव को कुकी बाहुल्य बताया जा रहा है. गांव के लोगों ने भी जवाबी गोलीबारी कीजिस समुदाय से दोनों मृतक थे, उसके सदस्य शव को जुलूस के रूप में मुख्यमंत्री आवास तक ले जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस के विरोध का सामना करना पड़ा, पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिएआंसू गैस के गोले छोड़े। महिलाओं ने बिरेन सिंह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हिंसा ना रोक पाने पर सवाल खड़े किए।

मणिपुर हिंसा की आग में पिछले तीन मई से जल रहा है मणिपुर में कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़की थी. इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर

Manipur Violence: बता दे कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर हैं। आज उनका मणिपुर में दूसरा दिन है। राहुल गांधी आज सुबह इंफाल से मोइरांग के लिए रवाना हुए। इस दौरान राहुल रिलीफ कैम्प में रह रहे लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

Uniform Civil Code: मानसून सत्र में पेश हो सकता है UCC बिल, केंद्र सरकार ने दिए संकेत
Loksabha Election 2024: अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- “लालू यादव को बेवकूफ बनाना है मकसद”

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'