Loksabha Election 2024: अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- “लालू यादव को बेवकूफ बनाना है मकसद”

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: गुरुवार (29 जून) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार हमेशा बदलाव और क्रांति की धरती रही है। मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर लखीसराय में द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करने का अवसर मिला है। मैं यहां मोदी के नौ साल पूरे होने पर धन्यवाद देने के लिए आया हूं।

Loksabha Election 2024: शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने क्या काम किया है? जो व्यक्ति बारबार घर बदलता है उस पर क्या विश्वास करना चाहिए? वे कांग्रेस के दरवाजे पर पीएम बनने के लिए बैठे हैं लेकिन उनको प्रधानमंत्री नहीं बनना है। नीतीश कुमार को तो लालू यादव को ही मूर्ख बनाना है।”

अमित शाह: पलटू सरकार पर बोला हमला

Loksabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि जो मोदी सरकार के 9 साल में किए गए काम को लेकर सवाल करते है मैं उनको जबाव देने आया हूं। शाह ने पलटू बाबू पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वो अक्सर पूछते है कि 9 साल में मोदी ने क्या किया? नीतीश कुमार को थोड़ा तो ख्याल रखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार के साथ इतने दिनों से थे। इसका ही आज हिसाब देने आया हूं।

अमित शाह: जो पूछते है कि मोदी ने किया क्या? उनको जनता…

Loksabha Election 2024: जो पूछते है कि मोदी ने किया क्या है तो मैं बता दूं कि मोदी सरकार ही है जिसने किसानों के अकाउंट में सीधा पैसा देने का काम किया। करोड़ों लोगों के घरों में जल पहुंचाने का भी काम किया है। करोंड़ो गरीबों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य हैल्थ कार्ड देने का काम भी नरेंद्र मोदी सरकार ने ही किया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिस भी भारतीय के घर में शौचालय नहीं था उसके घर में शौचालय बनाने का काम भी मोदी सरकार ने ही किया है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि अकेले बिहार में एक करोड़ 30 लाख घरों में शौचालय मोदी सरकार ने ही बनवाए है।”

नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया देश का मान

Loksabha Election 2024:  केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि “नीतीश कुमार हमारा हिसाब पूछ रहे थे। नीतीश कुमार ने तो यहां तक कहा कि खाता तो खुल गया बोहनी तो करा दीजिए, लेकिन बीजेपी सरकार ने गरीब के घरों में बहुत काम किया है। जनधन से लेकर उनके स्वास्थ्य का भी धयान रखा है। नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।

Loksabha Election 2024: जब भी मोदी विदेश जाते हैं तो वहां लगते है मोदीमोदी के नारे… नरेंद्र मोदी का सम्मान पूरे विश्व में हो रहा है वह मोदी का सम्मान नहीं, भारत का ही सम्मान हो रहा है।  पाकिस्तान प्रेरित हमले पर यूपीए सरकार चुप हो जाती थी लेकिन उरी और पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने 10 दिन के अंदर घर में घुसकर जवाब दिया।

धारा 370 पर क्या बोले अमित शाह

Loksabha Election 2024: गृहमंत्री ने धारा 370 पर विपक्ष को आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि “कश्मीर में सभी विपक्षी दल धारा 370 को पाल रहे थे, लेकिन जब 2019 में मोदी सरकार दोबारा आई तो इसे खत्म कर दिया। ये लोग कहते थे कि 370 हटेगा तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन किसी ने एक पत्थर तक नहीं चला सके।”

Loksabha Election 2024: उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश को विकसित करने का काम किया है और बिहार में भी मोदी सरकार पुल, सड़क, एनएच, मेडिकलइंजीनियरिंग कॉलेज, दरभंगा एयारपोर्ट, बिजली, रेलवे, मेट्रो और विश्वविद्यालय सहित कई विकास की योजनाओं को साकार किया है।” 

पटना में हुए महासम्मेलन पर क्या बोले शाह?

विपक्षी बैठक पर अमित शाह ने कहा कि “20 भ्रष्टाचारी पार्टियों की पटना में बैठक हुई। नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए कि भ्रष्ट पार्टियों की गोद में बैठे हैं। नीतीश कुमार पर भरोसा कर सकते हैं क्या? इनकी शुरूआत ही तो भ्रष्टाचार के विरोध से हुआ था अब बिहार के लोगों को नीतीश कुमार क्या जवाब देंगे? 

Loksabha Election 2024: जनता से क्या की अपील?

Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “2024 में बिहार की जनता को ही तय करना है कि 20 बार फेल राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहती है लेकिन वो लॉन्च ही नहीं हो पाते हैं। बिहार के पटना में कांग्रेस राहुल गांधी को फिर लॉन्च करने की योजना है। बिहार के लोग भ्रष्टाचार का साथ कभी नहीं देंगे।”

Loksabha Election 2024: उन्होंने आगे कहा कि “यहां के लोगों को संकल्प लेना होगा कि जो लोग दलबदल कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले मुंगेर और लखीसराय के लोग दंडित करने का काम करेंगे। बिहार की ही जनता है जो 2014 में 31 सीटें दीं और 2019 में 39 सीटें दीं। अब 2024 में सभी की सभी सीटों को बीजेपी को देने का काम करिए।”

ये भी पढ़ें…

BJP Plan: PM मोदी ने मंत्रियों को दिया ‘मंत्र’, 2024 के लोकसभा चुनाव का हुआ शंखनाद
Indo-US Relations: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से मजबूत हुए रिश्ते , क्यों तिलमिलाया पाक और चीन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।