Mathura Eidgah: ईदगाह के आगे हनुमान चालिसा के पाठ करने जाते हुए शख्स को किया गिरफ्तार,कई लोगों को प्रशासन ने किया नजरबंद

Mathura Eidgah
Mathura Eidgah: मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा शाही ईदगाह के आगे हनुमान चालिसा का पाठ के आह्वान करने पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सर्कल ऑफिसर अभिषेक तिवारी ने बताया, “पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि लोग किसी भी तरह की अफवाह को फैलाने और मानने से बचना चाहिए।”

आपको बता दें कि 6 दिसंबर जिस दिन अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस के दिन मथुरा में आज नया विवाद सामने आया। हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विधवंस के दिन ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया और साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा ने शाही मस्जिद में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।

Mathura Eidgah: इसके बाद से ही मथुरा प्रशासन ने ईदगाह की आसपास 144 धारा लागू कर दी गई है। तनाव के बीच एक शख्स को  ईदगाह के पास गिरफ्तार  किया गया। हिंदूवादी संगठनों ने ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया है।

 ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है और चप्पेचप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया और हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा कांवर लेकर विवादित स्थान जलाभिषेक करने जा रहे थे, तभी शहर के भूतेश्वर चौराहे पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन भेज दिया।

Mathura Eidgah: अभिषेक तिवारी ने ये भी कहा कि “इसी क्रम में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान आदि चाज़ें पोस्ट की जा रही थीं। हमने इन लोगों को चिन्हित करते हुए 2 लोगों के ख़िलाफ़ 2 अभियोग पंजीकृत किए हैं। हम लोगों से अफवाह फैलाने से बचने की अपील करते हैं।”

मथुरा SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि “मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। पूरे क्षेत्र को सुपर जोन और सेक्टर में बांटकर सिविल पुलिस, PSC, ट्रेफिक अधिकारी लगातार इसमें काम कर रहे हैं। धारा 144 लगी हुई है। मामले में कई लोगों को हमने नजरबंद किया है।”

Mathura Eidgah: बता दें कि 6 दिसंबर को प्रसासन को पहले से ही कुछ अनहोनी होने की उम्मीद थी। किसी भी अनहोने से निबटने के लिए प्रशासन ने ईदगाह परिसर के चारो तरफ 12 सौ से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए थे। प्रशासन ने अलग-अलग जनपदों से पुलिस बल बुला कर तैनता किया था। वहीं तीन कंपनिया आरएएफ की भी तैनात की गई थी।

Mathura Eidgah: आखिर मथुरा ईदगाह विवाद है क्या?

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमी विवाद में हिंदू पक्ष की तरफ से एक और याचिका दायर की गई थी। हिंदू पक्ष की तरफ से वकील शैलेंद्र सिंह समेत 11 लोगों ने मिलकर जिला जज के समक्ष गत 17 मई को दायर याचिका में कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि जिस पर इदगाह मस्जिद है उसको हटाकर हिंदू पक्ष को ससम्मान लौटाया जाए।

ये भी पढे़ं…

Gujarat: पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला ने पीएम मोदी पर किया तंज,कहा- “हम सियासत में धर्म का इस्तेमाल नहीं करते, हम खुद की माता का इस्तेमाल”…
Exit Poll: सर्वे की माने तो गुजरात और हिमाचल में भाजपा का बजेगा डंका, दिल्ली में आप की होगी ताजपोशी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।