NDA Vs INDIA: मीटिंग में राहुल गांधी ने गठबंधन का नाम दिया ‘INDIA’, राहुल गांधी ने कहा-‘ये NDA और INDIA की लड़ाई’

NDA Vs INDIA

NDA Vs INDIA: विपक्षीय दलों की मीटिंग में राहुल गांधी ने गठबंधन का नामकरण कर दिया है। उन्होंने विपक्षीय दलों के गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रख दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “इस बैठक में तय किया गया कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया होगा। ‘INDIA’ का अर्थ है- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’… कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद प्रैस कांफ्रेंस करते हुए पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।”

 

NDA Vs INDIA: उद्धव ठाकरे-हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, लेकिन हम तो…

NDA Vs INDIA: वहीं विपक्षीय बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।”

 

Opposition Meeting: बेंगलुरू में हो रही है 26 दलों के नेताओं की मीटिंग, नीतीश कुमार ने कहा “पहले जीतेंगे फिर तया होगा कौन बनेगा पीएम”
Foreign Minister: भारत ने म्यांमार को दिया साफ संदेश कहा- रणनीतिक हितों के मुताबिक लेगा फैसला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।