Noida: 2660 फर्जी कंपनियां चलाने वाले गिरोह ने लिया GST रिफंड, 10 हजार करोड़ का सरकार को लगाया चूना

noida

Noida: GST नंबर सहित 2660 फर्जी कंपनियां चलाने वाले गिरोह में महिला समेत 8 लोगों को नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया है। नोएडा पुलिस के कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ये लोग सरकार को प्रति माह 1000 करोड़ रूपए के राजस्व का नुकसान और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

इस गिरोह के लोगों ने अब तक 10 हजार करोड़ रूपए का चुना लगाया है। इस मामले की जांच में आगे की इन्वेस्टीगेशन के लिए सीजीएसटी, एसजीएसटी और इनकम टैक्स की टीम को भी नोटिफाइ किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पैन कार्ड से फर्जीवाड़े की एक शिकायत सेक्टर-20 के कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। शिकायत दर्ज करवाने के बाद इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई थी। रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनी से मिले डाटा को निकालने पर पता लगा कि करीब 2600 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई गई।

इनकी पहचान यासीन शेख पुत्र मौ हाफिज शेख और अश्वनि पाण्डे पुत्र अनिल कुमार को फिल्म सिटी के मेन रोड से गिरफ्तार किया गया था। आकाश सैनी पुत्र ओंकार सैनी, विशाल पुत्र रविन्द्र सिंह, राजीव पुत्र सुभाष चन्द, अतुल सेंगर पुत्र नरसिंह पाल, दीपक मुरजानी पुत्र स्व नारायण दास और एक महिला विनीता पत्नि दीपक को जीबोलो कंपनी कार्यालय, मधु विहार के दिल्ली से गिरफ्तार किया।

इन लोगों के कब्जे से 12 लाख 66 हजार रूपये नगद, 2660 फर्जी तैयार की गयी जीएसटी फर्म की सूची, 32 मोबाइल फोन, 24 कम्प्यूटर सिस्टम, 4 लैपटाप, 3 हार्ड डिस्क, 118 फर्जी आधार कार्ड, 140 पैन कार्ड, फर्जी बिल, 03 लग्जरी कारें बरामद हुई है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। इनके जरिए पिछले 5 सालों से फर्जी फर्म GST नंबर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर GST रिफन्ड कर प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे थे।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: कार्यक्रमों में एक साथ करते थे शिरकत, खूब करते थे हंसी-ठिठोली गंभीर आरोप लगने के बाद सांसद बोले-मैं नहीं जानता
Women restler Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो FIR, महिला पहलवानों को बेड टच के साथ ही पीछा करने का आरोप

 

By खबर इंडिया स्टाफ