PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास…

PM Modi in Telangana

PM Modi in Telangana: पीएम मोदी आज नागरकुर्नूल पहंचे थे। पीएम मोदी ने BRS पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “तेलंगाना को हमारे देश का ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। इन दस देशों में हमने देखा कि कैसे तलंगाना  चक्की के दो पाटों में पिसता रहा है। एक चक्की का पाट तो BRS है और दूसरा चक्की का पाट कांग्रेस है। कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के सपने को चकनाचूर कर दिया। अब तो और मुश्किल है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले BRS की महालूट और कांग्रेस की बुरी नजर… कांग्रेस के लिए पूरा राज्य करने के लिए 5 साल ही बहुत है और साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सात दशकों में देश को लूट और झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया।”

PM Modi: देश के लोगों ने कर दी कि घोषणा, अबकी बार ..

पीएम ने कहा कि “कांग्रेस ने SC-ST-OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। बदलाव तब आया जब देश ने मौदी को पूर्ण बहुमत का आशिर्वाद दिया… क्योकि बदलाव का एक गारंटी है और वह मोदी की गारंटी है… और साथ ही उन्होंने कहा कि आज लोकसभा 2024 का शंखनाद होने जा रहा है। अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। लेकिन, देश की जनता ने पहले ही देश के नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश के लोगों ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार…

PM Modi:तेलंगाना की जनता BRS सरकार से नाराज थी उनके मन में…

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “जब में पहले विधानसभा चुनाव के दौरान आया था तो मैने देखा था कि तेलंगाना की जनता BRS सरकार से नाराज थी उनके मन में राज्य सरकार के प्रति गुस्सा था। उसका नतीजा भी हमने देखा कि BRS का क्या हाल हुआ था। अब तेलंगाना के लोगों ने ठाना है कि एक बार फिर से मोदी को लाना है।”

पीएम ने कहा कि ” मोदी को आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और अपने परिवार के लोगों के लिए बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी है। मोदी का परिवार तो 140 करोड़ देशवाली है और न ही मोदी को सत्ता का सुख भोगना है। 23 साल से पहले सीएम और पीएम के रुप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया .. अगर मैने कुछ किया है, अगर में जिया हूं तो वह सिर्फ मेरे 140 करोड़ परिवार जनों के लिए है।”

ये भी पढ़ें…

POK के हिंदू और मुस्लिम सभी भारतीय, CAA पर गरजे गृहमंत्री अमित शाह

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।