POK के हिंदू और मुस्लिम सभी भारतीय, CAA पर गरजे गृहमंत्री अमित शाह

CAA

CAA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक साक्षात्कार में शामिल हुए थे। उन्होंने वहां, लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जिक्र किया है। उन्होंने, कहा है कि पीओके भारत का हिस्सा है। इसके अलावा, उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि CAA को लेकर विपक्षी दल मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहा है। CAA में नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान ही नहीं है।

CAA: POK के सभी लोग भारतीय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते रोज एक प्रोग्राम में कहा है कि “पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, इसमें हिंदू-मुसलमान का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वहां जो मुसलमान हैं, वो भी हमारे हैं, और जो हिंदू हैं, वो भी हमारे हैं। CAA लागू किए जाने के वक्त को लेकर जारी आलोचनाओं को खारिज करते हुए। अमित शाह ने कहा कि कानून 2019 में पारित किया गया था और नियम अब जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि CAA का जो विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह धर्म पर आधारित है, वही लोग मुस्लिम पर्सनल लॉ जैसे कानूनों का सपोर्ट करते हैं।

कांग्रेस नेताओं का वादा ही हमने पूरा किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विभाजन के दौरान प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों का भारत में स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया वादा पूरा किया है। आपको बता दें कि विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 23% थी जो आज घटकर 2% रह गई है। वहीं, बांग्लादेश में 22% से घटकर महज 10% रह गई हैं। जबकि अफगानिस्तान में सिखों की संख्या दो लाख से मात्र 378 से कम रह गई है।

अमित शाह बोले CAA-NRC में कोई समानता नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को लेकर कहा कि मैं आपको साफ कर देना चाहता हूं कि इसमें NRC का कोई जींस नहीं है। दोनों अलग-अलग हैं, अमित शाह ने कहा की मैं आपको बार बार कह रहा हूं और समझा रहा हूं कि इसमें किसी की कोई नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है। इसमें तो उल्टा नागरिकता देने का प्रावधान है। इस देश की माइनॉरिटी को विपक्ष भड़का रहा है। मैं मुस्लिम भाइयों-बहनों से करबद्ध कर विनती और निदेवन करता हूं कि इनकी मत मानिए ये आपके साथ राजनीति कर रहे हैं।

CAA से किसी जो शरणार्थी आए हैं, उन्हें नागरिकता मिलेगी। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने कहा कि पहले आप लोग कानून को पढ़ें और समझें। गृहमंत्री ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि NRC आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बहुत सोच समझकर बोलने वाला व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि NRC को लेकर पूछे जा रहे सवाल का जवाब मैं चुनाव के बाद दूंगा।

 

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Election Commission: लोकसभा 2024 की तारीखों का आज होगा एलान, इस महीने में हो सकते है चुनाव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।