Rajasthan Politics: काँग्रेस की अंतर्कलह फिर आयी सामने, अजय माकन ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में चल रहा विवाद थमता नजर आ रहा होता है तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि राजस्थान की राजनीति में बवाल मच जाता है। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे अजय माकन ने काँग्रेस के हाई कमांड को  इस्तीफा दे दिया है।

अजय माकन ने कहा कि “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कीभारत जोड़ो यात्राअगले महीने राजस्थान में पहुंचने वाली है। ऐसे में किसी अन्य नेता को प्रदेश का प्रभारी बनाया जाए।”

Rajasthan Politics: माकन ने खरगे को पत्र लिखते हुए कहा कि  “25 सितंबर को जयपुर में तत्कालीन कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के विधायकों के नहीं पहुंचने और समानांतर बैठक करने के मुद्दे को उठाते हुए अपनी नाराजगी जताते हुए अपनी इस्तीफा सौंप दिया।

अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखा है कि वह आगे राजस्थान कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी को निभाना नहीं चाहते हैं। राजस्थान के लिए एक नया प्रभारी होना पार्टी के लिए बेहतर होगा।

Rajasthan Politics: उन्होंने लगे हाथों ये भी पत्र में लिखा “आपको मालूम है कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का आगमन राजस्थान में होने वाला हैं, ऐसे में काँग्रेस को नया राजस्थान प्रभारी मिलना चाहिए, जो पार्टी के लिए सही होगा।”

इससे पहले काँग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हाई कमांड से नाराज होकर काँग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी का निर्माण कर लिया। एमपी में भी काँग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं से एक सिंधिया ने भी कमलनाथ की कार्यशैली से नाराज होकर काँग्रेस को छोड़ दिया था। उसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।

ये भी पढ़ें…

Mahrashtra Politics: डिप्टी सीएम फडणवीस शिवसेना कि टूट पर बोले-“अगर कोई मुझे धोखा देता है तो मैं बदला लूंगा” वहीं संजय राउत ने किया पलटवार
Shraddha Murder Case: लव, सेक्स और धोखा यही था आफताब के पास मौका, डेटिंग ऐप से बनाई थीं 20 गर्लफ्रेंड
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।