Rajasthan News: बीबी-बच्चों के साथ 20 वर्ष बाद घर लौटे बेटा को देख फफक पड़ी मां, थाली लेकर किया स्वागत

badmer son sonaram

Rajasthan News: एक बेटा के घर से चले जाने के बाद मां की आंखें बेटा को देखने के लिए तरस गई थीं। एक उम्मीद सी ही खत्म हो गई कि शायद ही बेटा से मिल पाऊं। पिता बेटा के इंतजार में दुनिया से चल बसे थे। बेटा का खोज में परिवार का जीवन दुखों में गुजर रहा था। बताते हैं, कि बेटा मामूली कहासुनी पर करीब 20 साल पहले घर छोड़कर चला गया था।

खूब ढूढ़ा लेकिन कहीं नहीं मिल सका। थककर परिजन घर बैठ गये थे। लेकिन जब बेटा लौटा तो परिवार वालों की आंखों में खुशी के आंसू थे। आपको बिलकुल ये कहानी फिल्मी पटकथा जैसी लग रही होगी। लेकिन ये हकीकत है बाड़मेर के रहनेवाले सोनाराम की।

घटना पाकिस्तान की सीमा से कंधा मिलाने वाले सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन उपखण्ड के गोदारों की बस्ती है पोषाल। यहां के शिवदानराम गोदारा का बेटा सोनाराम 20 साल पहले महज 15 साल की उम्र में राजस्थान के हनुमानगढ़ में मजदूरी करने गया था। वहां पर काम के दौरान हुई कहासुनी के बाद वह वहां से भागकर पंजाब चला गया।

Rajasthan News: इस दौरान उसके पिता व भाइयों सहित परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की खूब कोशिश की। लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं लगा। गांव के समाजसेवी जोगाराम जादू रतासर का कहना है, कि सोनाराम का कहीं सुराग नहीं लगने के कारण परिजनों ने थक कर हार मान ली, लेकिन 20 साल बाद अब उसका पता चला तो भाई उसे लेने बीकानेर क्षेत्र में एक मुरब्बे पर पहुंचे और उसे लेकर गांव आए हैं।

कहानी कुछ ऐसे है..

सोनाराम के साथ उसकी पत्नी व दो बच्चे भी आए हैं। बेटी की उम्र 8 साल है और बेटे की 5 साल। सोनाराम के पिता 6 साल पहले इस दुनिया में नहीं रहे। सोनाराम की मां ने जब बेटे-बहू और पोते-पोती को सामने देखा तो फफक पड़ी। उसने अपने बेटे-बहू की आरती उतारी और दोनों को गले लगा लिया। 20 साल बाद घर लौटे सोनाराम ने बताया कि वह हनुमानगढ़ से भागकर पंजाब में भिंडाशहर पहुंच गया।

यहां पर उसकी कुछ बदमाश लोगों से दोस्ती हो गई। इसके कारण उसे एक मामले में दो साल की जेल हो गई। दो साल जेल में रहने के बाद बाहर आने पर मजदूरी करने लगा। इस दरम्यान पंजाब के संगरिया मौरगंज के रहने वाले मिठू सिंह की उस पर नजर पड़ी। उन्होंने सोनाराम को अपने साथ ले लिया और गांव ले आए। यहां पर सोनाराम को अपने घर पर रखा और खेती के कामकाज में लगा दिया।

Rajasthan News: इसके बाद वहां पर ही उसकी एक युवती से शादी भी करवा दी। अब उसके दो बच्चे भी हैं। इस बीच, उसके गांव पोषाल में सभी 9 भाई-बहिनों की भी शादी हो गई और 6 साल पहले उसके पिता शिवदानराम भी चल बसे। 20 साल बाद उसके घर लौटने की खबर जिसने भी सुनी वह अचंभित नजर आया है। लेकिन फिलहाल परिवार में खुशी का माहौल है, घर से 20 साल पहले गईं खुशियां अब वापिस लौट आई हैं।

ये भी पढ़ें..

Shraddha Murder Case: लव, सेक्स और धोखा यही था आफताब के पास मौका, डेटिंग ऐप से बनाई थीं 20 गर्लफ्रेंड

Bihar News: बिना बेहोश किए ही चीरा लगाकर डॉक्टर करते रहे नसबंदी, चिल्लाती रहीं महिलाएं

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।