Rakshabandhan: रक्षाबंधन के पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत पीएम मोदी ने दी देश को बधाई, पीएम ने स्कूल के बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन

Rakshbandhan

Rakshabandhan: देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को इस पवित्र त्योहार की बधाई दी। दिल्ली में स्कूली बच्चों के संग पीएम मोदी ने मनाया रक्षाबंधन।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि “यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और देश में काफी उत्साह के साथ यह त्योहार मनाया जाता है।” 

Rakshabandhan: राष्ट्रपति ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश को लोगों को बधाई देते हुए कहा की “सभी देशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें।”

 

Rakshabandhan: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Rakshabandhan: पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश को लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।”

Rakshabandhan:गौरतलब है कि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहन, भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसके सुखी जीवन की कामना करती हैं और वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है।

ये भी पढ़ें…

LPG Cyllinder: रक्षा बंधन के पर्व पर भारतीय महिलाओं को पीएम मोदी का तोहफा,कहा- “इससे मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन होगा आसान”
Congress Vs BJP: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित शाह की ‘4जी’ पार्टी वाले बयान पर किया पलटवार,कहा- “हम पार्टी है तो भाजपा है 2 G पार्टी”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।