Seema Haider Pakistan: पहले धमकी भरा VIDEO और अब डाकुओं ने किया पाक में मंदिरऔर हिंदुओं पर हमला, सीमा हैदर का हवाला देकर मंदिर पर दागे रॉकेट लॉन्चर

Seema Haider Pakistan

Seema Haider Pakistan: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का केस काफी सुर्खियों में है सीमा हैदर एक बार फिर से गिरफ्तार हो सकती है। सीमा हैदर और सचिन मीणा पबजी खेलने के दौरन साल 2019 में संपर्क में आये थे। सीमा अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से अवैध तरीके से भागकर भारत आ गईं पाकिस्तानी नागरिक सीमा के बारे में यूपी एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है।

पहले धमकी भरा VIDEO और अब डाकुओं का हमला

Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान से कुछ दिन पहले आया एक धमकी भरा वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। क्योंकि सीमा हैदर ने उस वीडियो को लेकर पर दावा किया था कि वे उसके पति गुलाम हैदर के गांव से जुड़े हुए लोग हैं जिनके पास कई बंदूके हैं।और उन्हीं लोगों ने मफलर मुंह में लपेट कर इस वीडियो को बनाया है।
साथ ही भारत सरकार को भी धमकी दी है। और मुझे भी धमकी दे रहे हैं। धमकी में वह कह रहे हैं कि वो पाकिस्तान वापस लौट आए लेकिन मैं इन धमकियों से नहीं डरने वाली हूं यह बयान सीमा हैदर ने न्यूज 18 इंडिया के कैमरे पर दिया था।

सिंध के कंधकोट इलाके में हिंदुओं पर हमला

Seema Haider Pakistan: सीमा हैदर जिस वीडियो को मामूली धमकी वाला समझ रही थी, वह अब कुछ और निकल गया है। वीडियो में जो लोग है वो सिंध प्रांत के डाकुओं से जुड़े हैं। और सीमा हैदर की हरकत से नाराज हैं। सीमा भी सिंध प्रांत की रहने वाली है और रविवार को सिंध प्रांत में मंदिर के साथ हिंदुओं के ऊपर हुए हमले के बाद कहीं न कहीं ये तार सीमा हैदर से जुड़ते नज़र आ रहे हैं।

 

मंदिर पर दागे रॉकेट लॉन्चर

Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की ताजा घटना सामने आई है। लेकिन इस बार हमले के पीछे एक नई वजह है। इस नई वजह का नाम है सीमा हैदर,जिसके बाद पाकिस्तानियों में बौखलाहट है।अब वो सीमा का बदला पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं से ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने हिंदू समुदाय के घरों पर हमला किया। इस हमले में कई डाकुओं ने मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। हमले के बाद की कुछ तस्वीरें सिंध के कंधकोट से सामने आया है, सामने आई है। जिसमें रॉकेट लॉन्चर के साथ-साथ कारतूस तक नजर आ रहे हैं।

 

Seema Haider Pakistan: सीमा हैदर ने कई बार अपने बयान में भी कहा था कि वह अगर पाकिस्तान वापस जाती है तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसलिए सीमा चाहती थी कि उसे भारत की नागरिकता जल्द से जल्द मिल जाए। लेकिन सीमा के खिलाफ अभी भी अवैध रूप से भारत में दाखिल होने की जांच चल चल रही है। वहीं उस पर जासूस होने का भी शक है क्योंकि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में महिलाओं के प्रति काफी क्रूरता बरती जाती है।

मुंबई पुलिस को मिली धमकी

Seema Haider Pakistan: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर मुंबई पुलिस को धमकी मिली है. ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक कॉल आई है, जिसमें उर्दू भाषा में बोलते हुए एक कॉलर ने का कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत बर्बाद हो जाएगा। फोन करने वाले ने कहा रि अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारत 26/11 जैसे हमले के लिए तैयार रहे और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को यह धमकी भरा कॉल 12 जुलाई को आया था।जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि यह कॉल असल में कहां से किया गया था।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

Oppostion Party Meeting: बेंगलुरू में हो रही है दो दिवसीय विपक्षीय एकता बैठक, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा ‘महागठबंधन न कोई बंधन है न ही महा है वे तो केवल मोदी को…’
Pakistan Biggest Flag: कर्ज के पैसो से कंगाल पाकिस्तान लगाएगा 500 फीट ऊंचा झंडा, 40 करोड़ करेगा बर्बाद
By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'