Team India: शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी ,कहीं ये खिलाड़ी ना करा दे टीम से बाहर पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Team India

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से डॉमिनिका में हो गया है। इस सीरीज में शुभमन गिल के लिए रन बनाना बेहद अहम है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। शुभमन गिल एक ऐसा खिलाड़ी है। जिसे भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है। वो खिलाड़ी जिसे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टीम इंडिया का भविष्य बता चुके हैं।  शुभमन गिल ने पिछले एक साल में ऐसा प्रदर्शन भी किया है। जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट सलाम कर रहा है लेकिन वेस्टइंडीज में शुभमन गिल पर खतरा भी है वो टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं एक गलती उन्हें बड़ा झटका दे सकती है।

गिल को भारी पड़ी ये गलती?

Team India: दिसंबर 2020 में मेलबर्न टेस्ट के साथ अपना डेब्यू करने वाले गिल की ये ख्वाहिश पूरी हुई गिल ने कहा था। कि वह तीसरे नंबर की पोजिशन को अपना बनाना चाहते हैं। लेकिन डॉमिनिका में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए गिल के पास एक बेहतरीन मौका था। विंडीज गेंदबाज थके हुए नजर आ रहे थे। क्रीज पर आते ही गिल ने स्वीप शॉट पर एक चौका जमाकर अपने इरादे भी जाहिर किये।

Team India: हालांकि वो इसे वह आगे बरकरार नहीं रख पाए बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की गेंद को फ्रंट फुट पर आकर डिफेंड करने की कोशिश में वह स्लिप में कैच दे बैठे गेंद थोड़ी टर्न हुई थी ।लेकिन ऐसा लगा कि गिल ने हल्के हाथ से खेलने के बजाए बल्ले को मजबूती से पकड़ा हुआ था।  और इसलिए गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप के पास चली गई वो सिर्फ 6 रन बना सके।

शुभमन गिल के लिए कौन बन गया है खतरा?

Team India: शुभमन गिल के लिए खतरा इसलिए भी बढ़ गया है। क्योंकि उनके अलावा टीम इंडिया में एक और युवा ओपनर आ चुके हैं। बात हो रही है यशस्वी जयसवाल की जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला और उस मौके का फायदा अच्छे से भुनाते हुए जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का आगाज़ शानदार अंदाज़ में किया। जायसवाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 से ज्यादा का औसत है जायसवाल की तकनीक टेस्ट क्रिकेट के लिए परफेक्ट मानी जाती है अब अगर इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल पर दबाव बढ़ेगा।

रिकॉर्ड को सुधारने की जरूरत ?

Team India: इस पारी की निराशा के बावजूद मिडिल ऑर्डर में मौका उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है।डॉमिनिका टेस्ट से पहले गिल ने अपने करियर में 16 टेस्ट की 29 पारियों में ओपनिंग ही की थी सिर्फ एक पारी में वो तीसरे नंबर पर आए थे।  जिसमें उन्होंने 47 रन बनाए थे ओपनिंग में भी उनका रिकॉर्ड कोई अच्छा नहीं रहा है 29 पारियों में 32 की औसत से सिर्फ 868 रन ही बनाए हैं।  ऐसे में गिल अपने टेस्ट रिकॉर्ड को सुधारने के लिए तीसरे नंबर पर बेहतर करना चाहेंगे।

लास्ट 6 पारियों के रन

Team India: शुभमन गिल की पिछली एशिया से बाहर पिछले 6 टेस्ट पारियों को देखा जाए तो उन्होंने 6, 18, 13, 4 17, 8 और 28 रन बनाए हैं गिल के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसके बाद टीम को अगली टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलनी है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़े…

Seema Haider Pakistan: पहले धमकी भरा VIDEO और अब डाकुओं ने किया पाक में मंदिरऔर हिंदुओं पर हमला, सीमा हैदर का हवाला देकर मंदिर पर दागे रॉकेट लॉन्चर
Oppostion Party Meeting: बेंगलुरू में हो रही है दो दिवसीय विपक्षीय एकता बैठक, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा ‘महागठबंधन न कोई बंधन है न ही महा है वे तो केवल मोदी को…’

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'