Sneha Murder Case: सीतापुर में श्रद्धा मर्डर की तर्ज पर हुई हत्या, पति ने पत्नी की लाश के किए पाँच टुकड़े

Sneha Murder Case

Sitapur Sneha Murder Case: दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस को देखकर लोग पहले से ही सकते में थे कि तभी इसी बीच एक और ऐसी खबर आयी कि आपको श्रद्धा मर्डर केस की याद दिला देगा।  दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सीतापुर में हुई है। जिसमें, एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके पांच टुकड़ों में काट कर उसको अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है।

ऐसा ही इस जघन्य हत्याकांड के संदर्भ में हुआ आरोपी ने आखिरकार पुलिस के सामने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस जांच मे सामने आया है कि मृतका का नाम स्नेहा के रूप में हुई है और आरोपी का नाम पंकज मौर्या है।

Sitapur Sneha Murder Case: 8 नवंबर 2022 को  यूपी के सीतापुर के रामपुर कलां क्षेत्र अंतर्गत चहारपुर में गन्ने के खेत में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। लाश  मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मृतका के पति पंकज मौर्या पर शक हुआ। पहले तो पंकज पुलिस को भ्रमित करने का काम कर रहा था। लेकिन, जब पुलिस ने उस पर सख्ती की तब पंकज टूट गया और पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने मृतका के पति पंकज के साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया। पंकज ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी पत्नी ड्रग्स की आदत थी और वो नशीनी गोलियां लेती थी.

Sitapur Sneha Murder Case: पति को था शक दोस्त के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम

आरोपी पति पंकज ने शक के आधार पर अपनी पत्नी हत्या कर दी। आरोपी पति ने बताया कि मृतका कई दिनों तक अक्सर किसी और के घर जाकर रुक जाती थी। उसको कई बार समझाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा था।

जिसकी वजह से दोनों का संबंध खराब हो रहा था।अपनी पत्नी से तंग आकर उसने स्नेहा की हत्या कीू साजिश रच डाली और अपने दोस्त को भी इस हत्या की साजिश में शामिल कर लिया।  उसने 7 नवंबर को पत्नी को हत्या करके लाश के टुकड़े करके कई जगहों पर फेंक दिया था।

ये भी पढें…

POK News: सेना ने पीओके को वापस लेने किए भरी हुंकार, पीएम मोदी के आदेश का है इंतजार
Udaipur News: जंगल में ले जाकर सेक्स कराया, फेवीक्विक से चिपकाया फिर तांत्रिक ने दोनों को चाकुओं से गोदकर मार डाला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।