Aligarh News: टप्पल के चर्चित ट्विंकल हत्याकांड में आरोपी जाहिद को उम्रकैद की सजा, 70 हजार रुपये का जुर्माना

Twinkle murder Tappal

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में टप्पल के चर्चित ट्विंकल हत्याकांड में मुख्य आरोपी जाहिद को कोर्ट ने 70 हजार रुपये के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। लगातार मामले में सुनवाई के चलते ढाई साल की मासूम ट्विंकल के परिवार को 3 साल बाद न्याय मिला है। एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह की कोर्ट ने गवाह और पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी को दोषी माना था, जबकि तीन को बाइज्जत बरी कर दिया था।

अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी प्रमेंद्र जैन के अनुसार घटना 30 मई 2019 की है। टप्पल की ढाई वर्ष की मासूम घर से गायब हुई थी और दो जून को उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूरी पर दूसरी गली में गैर समुदाय के जाहिद के घर के सामने कूड़े के ढेर में मिला था। परिवार की ओर से अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस ने कई दिन के प्रयास के बाद जाहिद, उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन व पड़ोसी असलम को गिरफ्तार किया।

Aligarh News: उजागर हुआ कि बच्ची के परिवार से जाहिद ने दस हजार रुपये उधार लिए थे। उसकी वापसी को लेकर बच्ची के दादा ने जाहिद से कहासुनी कर दी। इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए जाहिद ने बदले का ऐलान किया था। इसी क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के बाद जाहिद व सबुस्ता को जमानत मिल गई।

न्यायालय में चार्जशीट के आधार पर सत्र परीक्षण के दौरान मंगलवार को सबुस्ता, असलम व मेहंदी हसन को बरी कर दिया, जबकि साक्ष्यों व गवाही के आधार पर जाहिद को बच्ची को अगवा कर ले जाने, हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में दोषी करार दिया था। एडीजीसी के अनुसार बुधवार को मामले में जाहिद को उम्रकैद व 70 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने न्याय की थी मांग

आपको बता दें, कि ट्विंकल हत्याकांड देश के साथ ही बॉलीवुड की सुर्खियों में भी रहा था। कई बड़े बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से न्याय की मांग की थी। जिसमें ट्विंकल खन्ना, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना सहित कई अन्य बड़े लोग शामिल थे। उनके साथ ही कई बड़े हिंदूवादी नेताओं का भी टप्पल में जमावाड़ा रहा था।

Aligarh News: क्षेत्र के साथ ही देश के तमाम हिस्सों से लोगों ने टप्पल के लिए कूच कियी था। स्थिति को संभालते हुए अलीगढ़ पुलिस ने टप्पल से जोड़ने वाले सभी रास्तों को बाधित कर दिया था। उसके बावजूद भी टप्पल के कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले युवाओं ने टप्पल की गलियों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची को भी प्रशासन यमुना एक्सप्रेस वे जेवर टोल से आगे नहीं जाने दिया गया था। अलीगढ़ पुलिस ने अपनी चतुराई और सतर्कता से टप्पल में अनहोनी को होने से रोक लिया था।

ये भी पढ़ें..

Up News: मथुरा में नशेड़ी चूहों ने 581 किलो गांजे को कर दिया धुंआ-धुंआ, बेबस नजर आई पुलिस

Udaipur News: जंगल में ले जाकर सेक्स कराया, फेवीक्विक से चिपकाया फिर तांत्रिक ने दोनों को चाकुओं से गोदकर मार डाला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।