Up News: मथुरा में नशेड़ी चूहों ने 581 किलो गांजे को कर दिया धुंआ-धुंआ, बेबस नजर आई पुलिस

rats mathura

Up News: धर्म की नगरी मथुरा में बेसक सीएम योगी आदित्यनाथ ने नशे पर शिंकजा कस दिया हो। नशे की चीजों को बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया हो। लेकिन नशे में झूमते हुए चूहों को कैसे रोकोगे साहब! इनके आगे तो पुलिस भी बेबस हो जाती है। धर्म की नगरी को शुद्ध रखने के लिए यूपी सरकार ने नशीली चीजों को बेचने पर रोक तो लगाई है, लेकिन इन नशेड़ी चूहों के आंतक को कैसे काबू में करेंगे।

कौन सा हथियार और कौन सा कानून होगा जो इन चूहों को काबू में करेगा? जब आरोपियों से पकड़े गये 581 किलो गांजे को अदालत में पेश करने की बात आई तो स्थानीय पुलिस बेबस नजर आई। सिर्फ एक ही जबाव कि मालखाने में रखे गांजे को तो चूहे खा गये। आलम यह है, कि मालखाने में रखे 581 किलोग्राम गांजे को चूहे डकार गए। यह मामला तब सामने आया जब कोर्ट ने इस बाबत पुलिस से जवाब मांगा।

Up News: अपने जवाब में पुलिस ने भी चूहों के आतंक से निपटने में बेबसी जाहिर की है। दरअसल, शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को पुलिस ने मालखाने में जमा करवाया था। जिसके बाद एडीजे सप्तम ने चूहों की समस्या से निपटने के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि पुलिस 26 नवंबर तक कोर्ट में इस बाबत साक्ष्य पेश करे।

नशे में खूब झूमे मथुरा के चूहे

मामला शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में 386 और 195 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपियों से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर सैंपल के रूप में गांजे को कोर्ट में पेश किया था। इस मामले में एडीजे सप्तम संजय चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिया था कि गांजे के पैकेट को सील मुहर के साथ कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

इसके जवाब में पुलिस ने कहा है कि मालखाने में रखे गए गांजे को चूहे खा गए। लिहाजा गांजे की खेप को अदालत में पेश नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से कोर्ट के समक्ष बेबसी भी जाहिर की गई है। पुलिस ने अपने जवाब में कहा है कि मालखाने में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सामान को चूहों से बचाया जा सके। पुलिस की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया कि जो थोड़ा बहुत गांजा बच गया था उसे नष्ट कर दिया गया।

Up News: इसके बाद कोर्ट ने एसएसपी को निर्देशित किया कि थाने के मालखाने में पल रहे चूहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए। अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी। इस मामले में जब अभियोजन पक्ष की तरफ से बात करने की कोशिश की गई तो कोई जवाब नहीं मिला।

ये भी पढ़ें..

Udaipur News: जंगल में ले जाकर सेक्स कराया, फेवीक्विक से चिपकाया फिर तांत्रिक ने दोनों को चाकुओं से गोदकर मार डाला

Shraddha Murder Case: 2 साल पहले से ही श्रद्धा को टुकड़ों में कटने का था डर, मुबंई पुलिस से कर चुकी थी शिकायत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।