Soumya Murder Case: सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में सजा का एलान,चारों दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा

Somya Murder Case

Soumya Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने फैसला का ऐलान कर दिया है। इस मामले के चार आरोपियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाया है, जिसमें रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मलीक और अजय कुमार का नाम शामिल है। इन चारों आरोपियों पर कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है। दोषियों को मकोका के तहत सजा सुनाई गई है। बता दें कि कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई पूरी कर फैसले को सुरक्षित रख लिया था और आज शनिवार 25 नवंबर को कोर्ट ने सजा सुना दी है।

Soumya Murder Case: पांचवें आरोपी को तीन साल की जेल

Soumya Murder Case: कोर्ट ने सभी आरोपियों, रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार उर्फ अजय को उम्र कैद की सजा सुनाई है तो वहीं, चारों आरोपियों पर एक लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से चार को उम्रकैद की सजा मिली है तो वहीं पांचवें दोषी को तीन साल की सजा सुनाई गई है। अदालत ने पांचवें दोषी अजय सेठी को तीन साल की जेल के साथ ही आईपीसी की धारा 411 और मकोका के तहत 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

दोषियों को इसलिए नहीं दिया मृत्युदंड

 

Soumya Murder Case: अपर सत्र न्यायाधीश रवींद्र पांडे ने सजा सुनाते हुए कहा कि सौम्या की हत्या के अपराध में चारों दोषियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत सिंह मलिक और अजय कुमार का अपराध दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है, इसलिए कोर्ट ने मृत्यु दंड न देकर रवि को आजीवन कारावास, 1 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना। हालाँकि, अदालत ने कार्यस्थल और रात की पाली आदि के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जरूर व्यक्त की।

 

Soumya Murder Case: अमित शुक्ला को आजीवन कारावास और साथ ही 1.25 लाख रुपये जुर्माने की सजा भी सुनाई, बलजीत मलिक को आजीवन कारावास और उसको भी 1.25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। अजय कुमार को आजीवन कारावास और साथ ही 1.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगया गया है। जुर्माना अदा न करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई।

 

Soumya Murder Case: अजय सेठी को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि वह पहले से ही जेल में हैं, उनकी सजा पूरी हो चुकी है। यानी वह जेल से बाहर आ सकेंगे। ट्रायल कोर्ट ने पहले भी रवि कपूर को जिगीशा घोष हत्या कांड में मृत्युदंड दिया था। बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।

पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की साल 2008 में हुई थी हत्या

Soumya Murder Case: एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार चैनल में काम करने वाली सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 की सुबह दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह काम से घर लौट रही थीं। पुलिस ने दावा किया कि मकसद डकैती था।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Pm Modi: मोदी ने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, पीएम मोदी ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी
Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच में 4 दिन तक युद्धविराम, फिर मचेगा ‘त्राहिमाम’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।