Rajasthan Election: सीकर के फतेहपुर में फर्जी मतदान को लेकर हुआ दो पक्षों में पथराव, चुरू,भरतपुर में भी हुआ झगड़ा

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे आज हो मतदान के बाद सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की बात को लेकर बवाल मच गया। वहां फतेहपुर शहर के बीचोंबीच स्थित बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ के पास यह बवाल मचा है। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया है। इसमें एक कांस्टेबल का सिर फूटने की सूचना है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को रोका। लेकिन वहां तनाव के हालात बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यह भिड़ंत कांग्रेस प्रत्याशी हाकम अली खां और निर्दलीय मधुसूदन भिंडा के समर्थकों के बीच हुआ।

फर्जी मतदान को लेकर हुआ पथराव

Rajasthan Election: यहां वार्ड 40 में फर्जी मतदान को लेकर विवाद इतना बढा कि दोनों पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक तक पथराव हुआ। एक धार्मिक स्थल के पास से लगातार आधे घंटे तक पथराव होता रहा । डीवाईएसपी रामप्रताप विशनाई व कोतवाल सहित सीकर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक पत्थर पुलिस के जवान राकेश के सिर में भी लगा।

सामने आया है कि दो पक्षों के बीच पथराव की इस घटना से स्थानीय क्षेत्र के लोग इतने डरे-सहमे, कि उन्होंने अपने-अपने घरों में दुबककर जान बचाई। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस और चुनाव ड्यूटी में तैनात अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

फतेहपुर में बना है चतुष्कोणीय मुकाबला

Rajasthan Election: फतेहपुर में मुकाबला चतुष्कोणीय बना हुआ है। यहां कांग्रेस ने वर्तमान विधायक हाकम अली को चुनाव मैदान में उतार रखा है। जबकि बीजेपी ने नए चेहरे श्रवण चौधरी को मौका दिया है। इससे नाराज बीजेपी के पूर्व विधायक के पुत्र मधुसूदन भिंडा भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। वहीं जननायक जनता पार्टी ने पूर्व विधायक नंदकिशोर पर दांव खेल रखा है। चुनावों में चारों प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

‘सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी’

Rajasthan Election: सीकर में हुए पथराव पर फतेहपुर डीएसपी रामप्रसाद ने एएनआई से कहा कि कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।मतदान जारी है लेकिन ये (झड़प का स्थान) मतदान केंद्र से दूर है। मतदान में कोई बाधा नहीं है… जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, वे जाकर मतदान करें। सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

चूरू के शितला चौक बूथ संख्या 127 पर हंगामा, मारपीट – तोड़फोड़

Rajasthan Election: चूरू में भी मतदान के दौरान चूरू के शितला चौक बूथ पर हंगामा हुआ है। यहां फर्जी मतदान को लेकर विवाद हुआ। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में झगड़ा हुआ है। 127 नंबर बूथ पर लाठी-डंडों और सरियों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। पुलिसकर्मियों ने समझाइश के बाद मामला शांत कराया है। फिलहाल वोटिंग जारी है।

भरतपुर में प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदाओं को रोका,किया पथराव

Rajasthan Election: भरतपुर के नगर में एक मतदान केंद्र पर जमकर हंगामें की सूचना है। एक प्रत्याशी के समर्थकों पर कथिततौर पर मतदाताओं को आने से रोका गया। इस बार पर झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान झगड़ा बढ़ता गया। मतदान कर्मी भी मतदान केंद्र से भाग कर खेतों में जा छीपे। फिलहाल पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा है। नगर के रायपुर सुकेती बूथ पर हुई इस घटन के बाद शाम पांच बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढे़ं…

Saumya Vishwanathan Murder Case: सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में सजा का एलान,चारों दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा
Pm Modi: मोदी ने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, पीएम मोदी ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।