Supreme Court: 42 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से खुल रहा सुप्रीम कोर्ट, इन महत्वपूर्ण मामलों पर आएंगे फैसले.

Supreme Court

Supreme Court: उच्चतम न्यायालय 42 दिनों की गर्मियों की छुट्टी के बाद आज से खुल रहा है और कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसला आने की संभावना है और मणिपुर में संघर्ष से संबंधित कई याचिकाओं और मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ की बहन की जांच समिति मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। साथ ही समलैंगिक विवाह समेत कई अहम मामलो में निर्णय आ सकते है।

सेवानिवृत्त हुए कई वरिष्ठ न्यायाधीश

Supreme Court: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अवकाश पीठों ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड की जमानत याचिका सहित 2,000 से अधिक मामलों की सुनवाई की और 700 से अधिक मामलों का निपटारा किया। सुप्रीम कोर्ट में 3 जज सेवानिवृत्ति हो चुके है न्यायमूर्ति केएम जोसेफ, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति वी रामा सुब्रमण्यम 16 जून, 17 जून और 29 जून को सेवानिवृत्त हुए। सुप्रीम कोर्ट में जजों के 34 पद स्वीकृत है इनकी संख्या 31 रह गयी है वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी 8 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।अब कॉलेजियम को जजों के खाली पदों पर जल्द तैनाती करनी होगी ।

जस्टिस जोसेफ और रस्तोगी की सेवानिवृत्ति के साथ, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम की संरचना बदल गई है और दो वरिष्ठ न्यायाधीशों जस्टिस बीआर गवई और सूर्यकांत को इसमें शामिल किया गया है। न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति के साथ, शीर्ष अदालत 3 जुलाई से प्रभावी 15 पीठों को नए मामलों के आवंटन के लिए एक नया रोस्टर भी लेकर आई है और सीजेआई और दो वरिष्ठतम न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली पहली तीन अदालतें क्रमशः जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेंगी।

आएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले

Supreme Court: सोमवार को सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की पीठ मणिपुर हिंसा से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिसमें मणिपुर में अल्पसंख्यक कुकी आदिवासियों के लिए सेना की सुरक्षा और उन पर हमला करने वाले सांप्रदायिक समूहों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करने वाले एक गैर सरकारी संगठन की याचिका भी शामिल है।

अदालत समलैंगिक विवाह के मुद्दे से संबंधित याचिकाओं पर भी फैसला सुनाने वाली है। अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे चुनावी बांड योजना की वैधता, संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, बिलकिस बानो मामलों में 11 दोषियों को दी गई छूट को चुनौती देना, जो काफी समय से लंबित हैं, उन पर भी आने वाले दिनों में सुनवाई होगी।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

Maharashtra Political Crisis: शरद पवार आज दिखाएंगे दम, कौन है असली बाॅस?
Dehradun To Shahranpur: मोदी सरकार ने बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, महज डेढ़ घंटे में 42 KM कम हो जाएगी दूरी

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'