दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश पर कांग्रेस ने दिया केजरीवाल को समर्थन, पवन खेड़ा-‘कांग्रेस पार्टी हमेशा संघीय ढांचें की रक्षा में…’

दिल्ली
 दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस का आप को समर्थन देने का फैसले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन दोनों चीजों (विपक्ष की बैठक और दिल्ली अध्यादेश) का कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमेशा संघीय ढांचें की रक्षा में खड़ी रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा भाजपा द्वारा राज्यपाल और उपराज्यपाल के दूरुपयोग का विरोध करती आई है।”

कांग्रेस का आप पार्टी को दिल्ली अध्यादेश मामले में समर्थन देने के बाद केजरीवाल ने बेंगलुरू में हो रही विपक्षीय एकता मीचिंग में शामिल होने का ऐलान कर दिया था और उसके बाद वो आज बेंगलुरू में बुलाई गई मीटिंग में शिरकत भी कर रहे है।

आप सांसद संजय सिंह: दाऊद इब्राहिम को भी ‘Modi Washing Powder’ में धो देंगे भाजपा वाले…

 दिल्ली: कांग्रेस ने Modi सरकार के ‘काले अध्यादेश’ के ख़िलाफ़ जाने का फ़ैसला लिया है, जो एक स्वागतयोग्य क़दम है। BJP ने कल UP में एक पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो मोदी जी अकेले कहाँ हैं? वो भी गठबंधन कर रहे हैं देश की जनता को देखना है कि उसे कौन सा गठबंधन नौकरियां दे सकता है, महंगाई से राहत दे सकता है। Modi जी ने जिन नेताओं पर 70,000 Crore के घोटाले का आरोप लगाया था उन्हें ‘Modi Washing Powder’ में धोकर अपनी सरकार में शामिल कर लिया कल दाऊद इब्राहिम भी मोदी वाशिंग पाउडर में धूल कर BJP में शामिल हो जाएगा।

सांसद राघव चड्ढा: दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी

 दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “PAC बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई। दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है…अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ तमाम राजनैतिक पार्टियों का सहयोग मांगा और उन्होंने इसपर हमारा सहयोग किया, कांग्रेस पार्टी ने भी इस अध्यादेश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी।”

 दिल्ली: आपको बता दें कि दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने के मामले में आप ने ऐलान किया कि वो भी बेंगलूरू में हो रहे दो दिवसीय विपक्ष एकता बैठक में शामिल होंगे। उससे पहले बीते 23 जून को बिहार में हुए विपक्षीय एकता बैठक को आप संयोजक एवं दिल्ली के सीएम केजरीवाल बीच में ही छोड़कर आ गए थे। मीडियो ने भी केजरीवाल के मीचिंग को बीच में छोड़कर जाने के मामले पर विपक्षीय एकता मीटिंग के संयोजक नीतीश कुमार से सवाल किया था जिस सवाल पर वो मीडिया से कन्नी काटते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें…

Team India: शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी ,कहीं ये खिलाड़ी ना करा दे टीम से बाहर पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Arvind Kejriwal: पटना में हुई विपक्षी बैठक में क्यों हुए केजरीवाल नाराज, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।