UP News: अंसारी अहमद ने हिंदू लड़की का किया अपरहण, जबरन करा रहा था धर्मांतरण, मौलवी समेत 10 पर केस दर्ज

UP News

UP News: यूपी में धर्मांतरण के मामले आपको अक्सर सुनने को मिल जाते है और यो तो तब है कि वहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है और वो धर्मांतरण के मामले में काफी सख्त है और अभी हाल ही में धर्मांतरण को लेकर यूपी सीएम ने साल 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून लागू किया था। इसका मकसद अवैध धर्मांतरण को रोकना ही था।

अब एक और धर्मांतरण की खबर आयी है यूपी के फिरोजाबाद से और लगता ये ही है कि आपराधियों के अंदर योगी का खौफ कम होता नजर आ रहा है। अंसारी अहमद ने आठ माह पहले एक हिंदू लड़की का अपरहण किया और 8 दिसंबर गुरूवार को उस हिंदू लड़की को डरा धमका कर पहले तो मौलवी और कुछ लोगों ने मिलकर लड़की पर धर्मांतरण का दबाव डाला और फिर उसका अंसारी के साथ निकाह करवाया जा रहा था।

UP News: तभी निकाह की भनक लगते ही मौके पर हिंदू लड़कू की माँ पहुंच गई। फिर क्या था उसने हंगामा किया तो अंसारी के पक्ष के लोगों हिंदू लड़की की माँ के साथ अभद्र व्यावहार किया और साथ ही उसकी माँ को बेरहमी से पीटा। पुलिस को जब इस घचना की भनक लगी तो  पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने लेकर आ गई।

हिंदू लड़की की माँ की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौलवी समेत 10 लोगों पर धर्मपरिवर्तन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। और मौलवी और निकाह करने वाले अंसारी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 18 वर्षीय युवती को असोथर थाने के ही सातोंपीत निवासी अंसारी अहमद बहला फुसलाकर आठ महिने पहले ले गया था। युवती की मां ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सातोंपीत गांव में युवती का धर्मपरिवर्तन के बाद अंसारी अहमद के साथ शाम को निकाह कराया जा रहा था।

UP News: पुलिस ने अंसारी अहमद, मौलवी लल्लू, अंसार की मां सहरून निशा, भाई नौशाद अली, दिलशाद अली, भाभी सोनी बानो,याशमीन, बहन बड़की, तहखन निशा, भोला मसूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस निरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि अपहरण, मारपीट, छेड़खानी, धर्मपरिवर्तन, गाली गलौज और बलवा की धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मौलवी और अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, योगी आदित्यनाथ ने 27 नवंबर, 2020 को धर्मांतरण को लेकर कानून बनया था। जिसके बाद से ही, योगी का हंटर अवैध धर्मांतरण करने वालों पर लगातार चल रहा है। यूपी में अब तक धर्मांतरण कानून के तहत 291 मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इन मामलों में अबतक 507 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

ये भी पढ़ें…

Assam: सीएम हिमंता ने निकाह को लेकर कही अहम बात- “मुस्लिम कर सकते है 4 शादी लेकिन लड़िकयां क्यों नहीं जा सकती स्कूल”
Bharat Jodo yatra: राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कितनी होगी कारगर,सिर्फ एक घर की बिजली लाने से कांग्रेस को मिल जाएगी संजीवनी?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।